शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2024

*मेरी पॉलिसी मेरे हाथ शुभारंभ कार्यक्रम**जिला कलक्टर ने पॉलिसी वितरण कर किया शुभारंभ*

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी 2023 24 में बीमित कृषकों को ग्राम पंचायत कीटनोद में जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव द्वारा फसल बीमा की पॉलिसी का वितरण कर कृषकों को सभी फसलों का बीमा कराने एवं जागरूक रहने की अपील की।

जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने ग्राम पंचायत कीटनोद में आयोजित मेरी पॉलिसी मेरे हाथ शुभारंभ कार्यक्रम में कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषक प्रत्येक मौसम से पहले संबंधित बैंक या सहकारी समिति में जाकर यह सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा जो फसल बोई जा रही है उसी का प्रीमियम काटा जा रहा है। प्रीमियम में किसी प्रकार का अंतर होने पर तत्काल उसमें सुधार कराए। उन्होंने एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि को सभी बीमा कराने वाले कृषकों की सूची ग्राम पंचायत में चस्पा करने के निर्देश दिए। 
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक कृषि वीरेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया की लगभग नब्बे प्रतिशत कृषक फसल बीमा कराते हैं। ग्राम पंचायत कीटनोद में 390 कृषकों द्वारा फसल बीमा करवाया गया है। जिले की सभी ग्राम पंचायत जहां रबी फसलों की बुवाई हुई हैं उनमें पॉलिसी वितरण तथा बीमा पाठशाला का आयोजन फरवरी माह में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कृषकों को खरीफ में बीमित राशि का 2 प्रतिशत तथा रबी में बीमित राशि का 1.5 प्रतिशत प्रीमियम देना होता है साथ ही वाणिज्यिक फसल जीरा एवं ईसबगोल में प्रीमियम 5 प्रतिशत है, जिसमें शेष प्रीमियम का भुगतान केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किया जाता है।
-0-

लघु उद्योग भारती हस्तशिल्प मेले में बालड ने रखी उधोग जगत की समस्याएं


लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रान्त (नोडल एजेन्सी) , जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र जोधपुर, जिला प्रशासन जोधपुर एवं उद्यम प्रोत्साहन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित हो रहे पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2024 मे आज उधोग एवं वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ , सहकारिता राज्य मंत्री गौतम दक,उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री के के बिश्नोई ने आज मेले का अवलोकन किया तथा उधमियो से रूबरू हुए।

 लघु उद्योग भारती प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालड ने अतिथियों का स्वागत किया तथा राजस्थान प्रदेश की प्रमुख औद्योगिक समस्याओं को मंत्रीजी के सामने रखा। जिसमें राजस्थान में पावरलूम सेक्टर विकसित करने,पावरलूम के लिए सब्सिडी , राजस्थान में टाइल्स हब डेवलप करने ,अघोषित विद्युत कटौती तथा विद्युत नियमों की समीक्षा ,सोलर नीति में  विसंगतियों को दूर कर उनकी समीक्षा तथा समय के साथ सोलर नीति में परिवर्तन की मांग की। एमएलयूपी तथा रिप्स  के अंतर्गत अटकी हुई फाइलों का निस्तारण की भी बात रखी ।श्री बालड ने कहा कि रिको भूमि में ऑक्सन की बजाय अलॉटमेंट किया जाए ताकि वंचित उद्यमियों को नए उद्यम लगाने का मौका मिले। रिको में पेयजल एवं औद्योगिक काम में लिए जाने वाली पानी की भी समस्या है जिसको भी उन्होंने मंत्री जी के सामने रखा। माईनिंग में ई.सी.का संरलीकरण विषय पर भी बिंदु रखें ।श्री बालड ने राजस्थान भर से विभिन्न इकाइयों और क्षेत्रों से आई अन्य कई समस्याओं और विभिन्न उद्योगों की वेदनाओं को प्रतिवेदन के रूप में रखा ।

उधोग मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लघु उद्योग भारती को विश्वास दिलाया कि हर 3 महीने में उद्यमियों की बैठक अधिकारियों के साथ की जाएगी जिसमें औद्योगिक समस्याओं के बारे में रिव्यू लिए जाएंगे तथा उनके निराकरण संबंधित आदेश दिए जाएंगे ।लघु उद्योग भारती उद्यमियों एवं प्रशासन के बीच में एक सेतु का कार्य कर रही है इसलिए उद्योगों की वाजिब समस्याओं का निराकरण करने के लेकर सहकारिता राज्य मंत्री श्री गौतम दक एवं उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्रीश्रीं के के बिश्नोई ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया ।इस अवसर पर अखिल भारतीय संगठन महामंत्री श्री प्रकाशचंद्र जी,लघु उद्योग भारती राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा ,राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत,सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी,शहर विधायक अतुल भंसाली,व्यापार कल्याण बोर्ड के सुनील सांघी,सहकार भारती के संगठन मंत्री सुरेश पांचकोर,जोधपुर प्रांत अध्यक्ष महावीर चोपड़ा,जोधपुर प्रांत संयुक्त सचिव सुरेश विश्नोई समेत सभी गणमान्य उद्यमी उपस्थित रहे।

शनिवार, 27 जनवरी 2024

*गांव के युवाओं की पहल से बदली श्मशान की तस्वीर,अब किसी पार्क सा नजर आ रहा सार्वजनिक मुक्तिधाम..*.


Anil vaishnav
Balotra
शमशान का नाम आते ही पहली तस्वीर सामने आती है उजाड़ पड़े स्थल की ,लेकिन बालोतरा जिले के आसोतरा गांव के युवाओं की नई सोच व पहल से सार्वजनिक श्मशान घाट की तस्वीर बदल दी,आज यह मुक्तिधाम किसी सार्वजनिक पार्क जैसा नजर आ रहा है,शमशान स्थल के चारो ओर चारदीवारी के बीच रंग बिरंगे फूल व हरियाली से सजा यह स्थल अपने बदलाव की कहानी बता रहा है।यंहा हर समाज के लिए अलग अलग पक्के शवदाह गृह बनाये गए,इस जगह पानी की समुचित व्यवस्था के लिए अलग अलग पानी के टांको का भी निर्माण किया गया।लोगो के बैठने के लिए बेंचेज लगाई गई है।
यही नही श्मशान स्थल पर शिव मंदिर के साथ पक्षियों के लिए एक बड़ा चुग्गा घर का भी निर्माण किया गया,जो वहां से गुजरने वालो को अपनी ओर आकर्षित करता है।ग्रामीणों के अनुसार  पहले बबूल की झाड़ियों से व उजाड़ से पड़ा श्मशान घाट में शव दाह के लिए आने वाले ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ती थी ,छांव व पानी की कोई व्यवस्था नही थी।लेकिन गांव के युवाओं ने एक कमेटी का बना कर इसकी तस्वीर बदलने की सोची।युवाओ ने जनसहयोग से इसमें बदलाव लाया,पहले तो उन्हें इसका पुरानी सोच  व विचारधारा के चलते विरोध भी झेलना पड़ा,लेकिन गांव के युवाओं ने बीड़ा उठाते हुए श्मशान में चारदीवारी,पानी के टांको,सीसी सड़क सहित अलग अलग समाज के लिए पक्के शवदाह स्थल का निर्माण शुरू किया,।श्मशान स्थल पर आज छायादार पेड़ो के साथ फलदार पौधे भी लगाए गए है।बारिश के पानी को सहेजने के लिए टांको का निर्माण किया गया।
गांव के भंवरलाल चौधरी ने बताया कि गांव के अधिकांश युवा रोजगार के लिए देश के अलग अलग कोनो में अपना व्यवसाय कर रहे है,बड़े शहरों में आधुनिक व सुविधायुक्त श्मशान स्थल देख कर उन्होंने गांव में भी श्मशान स्थल को सुंदर व सुविधाजनक बनाने की शुरुआत की इस स्थल पर 2 हजार पौधों का वृक्षारोपण किया गया,आज इस स्थल पर लोग आते है तो उन्हें सकून मिलता है,बदलाव के बाद गांव के अन्य लोग भी सहयोग के लिए आगे आये जिसके चलते यंहा बदलाव देखने को मिल रहा है।आगे इस जगह बच्चों के लिए झूलो व रोशनी के लिए लाइट पोल लगाने की तैयारी चल रही है।
ग्रामीण भी अब इन युवाओं कि इस पहल की तारीफ कर रहे और यंहा हो रहे अन्य विकास में अपनी भागीदारी निभा रहे।श्मशान के पास ही गांव द्वारा संचालित गौ शाला को भी आधुनिक बनाने की शुरुआत की गई है,इस गौशाला में गांव के साथ आसपास के गांवों के आवारा गौवंश के लिए आशियाना बनाया जा रहा है।

बुधवार, 3 जनवरी 2024

"अब मुम्बई से सीधे रेलमार्ग से जुड़ेगा बाड़मेर-बालोतरा ,बाड़मेर-बांद्रा सप्ताह में दो दिन नियमित हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन शुरू,केंद्रीयमंत्री कैलाश चौधरी आज करेंगे स्वागत।"

FOR. WEB


अब बाड़मेर से मुम्बई जाने वाले यात्रियों के राहत भरी खबर है,मुम्बई से बाड़मेर के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन के दो फेरे नियमित होने से गुजरात,महाराष्ट्र सहित दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों के लिए आसानी रहेगी।
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के प्रयास से पहले इस ट्रेन को सप्ताह में एक बार ट्रायल के तौर पर संचालित किया जा रहा था,लेकिन स्थानीय लोगो की मांग पर अब इस ट्रेन को सप्ताह में दो बार नियमित चलाने की अनुमति मिल गई है।यह ट्रेन आज देर रात बाड़मेर से रवाना होकर बालोतरा पहुचेगी ,ट्रेन के बालोतरा पहुचने पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ,विधायक अरुण चौधरी सहित भाजपा कार्यकर्ता ट्रेन का स्वागत करेंगे।यह ट्रेन बाड़मेर से रवाना होकर आज रात 12 बजे बालोतरा पहुचेगी।

केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी ने आमजन की भावनाओ को देखते हुए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से वार्ता कर इस ट्रेन को नियमित करने व सप्ताह में दो बार चलाने की मांग की थी जिस पर मंजूरी मिलने से स्थानीय लोगो मे उत्साह है।आजादी के बाद से पहली बार मुम्बई अब बाड़मेर में सीधे रेलमार्ग से जुड़ जाएगा जिसको लेकर लोगो मे भी उत्साह है।आज रात ट्रेन का केंद्रीय मंत्री ,स्थानीय विधायक सहित सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में इसका स्वागत किया जाएगा।

बांद्रा टर्मिनस और बाड़मेर के बीच 02 जोड़ी हमसफ़र साप्ताहिक एक्सप्रेस का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्या 12997 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को 23.55 बजे बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी। और अगले दिन 17.55 बजे बाडमेर पहुंचेगी।यह ट्रेन 3 जनवरी 2024 से चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 12998 बाडमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 22.50 बजे बाडमेर से रवाना होगी और अगले दिन 15.50 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 4 जनवरी 2024 से चलेगी।

ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, आनंद, नडियाद, अहमदाबाद, मेहसाणा, पाटन, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालौर, मोकलासर, समदड़ी, बालोतरा और बायतू स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टीयर और स्लीपर क्लास के डिब्बे हैं।
वही ट्रेन संख्या 19009 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को 19.25 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी। और अगले दिन 13.30 बजे बाडमेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 5 जनवरी 2024 से चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 19010 बाडमेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को बाडमेर से 21.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.50 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 6 जनवरी 2024 से चलेगी।
@⁨Arun Hrsh⁩ @⁨Ndtv Brijesh Tiwari⁩