गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

डीएसटी टीम व बालोतरा पुलिस ने कस्बे की 2 दुकानों से करीबन 6 लाख रूपये के नकली इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बरामद करने में सफलता हासिल की, दो आरोपीयो को किया गिरफ्तार।

बाडमेर एसपी दीपक भार्गव के निर्देश पर डीएसटी टीम व बालोतरा पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा शहर के नया बस स्टेशन के सामने स्थित माजिसा स्टील न्यू बस स्टेण्ड बालोतरा व  मल्लिनाथ इलेट्रोनिक स्टोर न्यू बस स्टेण्ड पर कार्यवाही करते हुए करीबन 6 लाख रूपये के लोकल कम्पनियों के इलेक्ट्रोनिक आईटम्स जब्त किए। पुलिस ने पंखे, गीजर, मिक्सर गरेण्डर, बिजली के तार, गैस चुल्हे सहित अन्य सामान बरामद करने सफलता हासिल की ।आरोपी दुकानदार इन लोकल इलोक्ट्रॉनिक्स समान पर नामी कम्पनीयां के स्टीकर लगाकर उनके ब्रांड्स बेच रहे थे। पुलिस ने असली बताकर बाजार मे नकली सामान बेचने पर महेन्द्रसिंह पुत्र  बींजराजसिंह  निवासी वरिया भगजी व हरिसिंह पुत्र नेनसिंह निवासी पिजोपुरा(जालोर) हाल दुध डेयरी के पिछे को गिरफतार कर नकली सामान को बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस ने बालोतरा थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की। कार्यवाही  दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुंसधान किया जा रहा है।