शनिवार, 16 दिसंबर 2017

अवैध बजरी खनन पर 3 ट्रेक्टर जब्त।

सुप्रीम कोर्ट के बजरी खनन पर रोक के बावजूद बालोतरा क्षेत्र के कई गांवों में बजरी खनन बेरोकटोक जारी है।कल देर रात पुलिस ने लूनी नदी में बजर्री खनन करते 3 ट्रेकर मय ट्रॉली जब्त किए।तीनो ट्रेक्टर जसोल के पास अवैध रूप से बजरी का खनन कर रहे थे।गौरतलब है कि बजरी खनन पर रोक के बावजूद खनन माफिया कनाना,जानियाना,सराणा,बिठुजा,जसोल,तिलवाड़ा,आदि गांवों के पास चोरी छुपे बजरी खनन कर चांदी कूट रहे है।

शुक्रवार, 15 दिसंबर 2017

पेड़ से टकराई पिकअप,चालक की मौत


कल्याणपुर-शुक्रवार रात अराबा के पास हरी मिर्ची से भरी एक पिक-अप गाड़ी असन्तुलित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे चालक की दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सुचना मिलते ही कल्याणपुर थानाधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई मय जाब्ता मोके पर पहुचे। मृतक की बॉडी गाड़ी में बुरी तरह फंस गई जिसे पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके बाहर निकाला और सन्त श्री राजाराम चिकित्सालय ले गए  जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया,मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया गया।

बुधवार, 13 दिसंबर 2017

आज की रात आसमान में सितारों की बारिश,उत्तर पूर्व राज्यो में दिखेगा अद्भुत नजारा।

आज की रात आसमान में सितारों की बारिश होगी,वैज्ञानिको के अनुसार आज  उल्का पिंडो के कई अंश पृथ्वी के विभिन्न वायुमंडल परतो से गुजरने की सम्भावना है  इसी दौरान आकर्षक आतिशबजी नजर आ सकती है अगर मौसम ने साथ दिया तो??अगर टूटते सितारे आपको आकर्षित करते हैं, तो बुधवार यानी की आज रात एक ज़बरदस्त शो के लिए तैयार हो जाइए. दरअसल आज यानी कि 13 दिसंबर की रात को टूटते सितारों की बारिश होने वाली है. इस चमत्कार को देखने के लिए किसी टेलीस्कोप की ज़रूरत नहीं होगी.रात्रि में 12 बजे के बाद आकर्षक नजारा देखने को मिल सकता है।
आसमान में होने वाली इस घटना को 'जेमिनिड्स' कहा जाता है. 'जेमिनिड्स' में कई तारे और उल्का झुंड में धरती पर बरसते हुए दिखाई देते हैं. यह खूबसूरत नजारा 13 और 14 दिसंबर की रात को दुनिया के लगभग हर इलाके में देखा जा सकेगा.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह उल्कापात या मीटियोर की ये बारिश सालना प्रक्रिया है. यह हर साल दिसंबर में होती है. इस बार 13 और 14 तारीख को ये अपनी चरम पर होगी.

इसे विश्व के उत्तरी हिस्सों के सभी देशों में नग्न आंखों से से देखा जा सकेगा. यह अंतरिक्ष के उन खूबसूरत पलों में से है, जिन्हें देखने के लिए लोग बेताब रहते हैं.

बालोतरा के जिले की घोषणा नही, उत्साह पड़ा ठंडा,लेकिन सम्भावना अभी भी बरकरार।

आज शोषयल मिडिया व् टीवी चेनलो पर नए जिलो के गठन को लेकर चली खबरों से बालोतरा में उत्साह का माहोल बना लव्किं झुंझनू में मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा नही होने से उत्साह ठंड पद गया,लेकिन आगामी दिनों में बालोतरा के जिला बनने की सम्भावना से इंकार नही किया जा सकता।दरअसल विश्वसनीय सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार वसुंधरा कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में इन पांचों नये जिलों के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई थी । मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राज्य सरकार के 4 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में झुंझुनूं में आयोजित सभा में इसकी घोषणा नही की लेकिन आने वाले समय में इसकी घोषणा हो सकती है
सूत्रों की मानें तो राज्य सरकार अजमेर के ब्यावर, जयपुर के शाहपुरा, बाड़मेर के बालोतरा, नागौर के डीडवाना और अलवर के बहरोड़ को जिला बनाने जा रही है। गौरतलब है कि बीजेपी ने सत्ता में आते ही इन नए जिलों के गठन के काम को लेकर एक रिटायर्ड आईएएस की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया था। इस मामले में कमेटी ने राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।सम्भावना यह जताई जा रही है सरकार जल्द ही अपने कार्यकाल में नए जिलो की घोषणा कर सकती है।

मंगलवार, 12 दिसंबर 2017

आज मिल सकती है बालोतरा को जिले की सौगात...

प्रदेश में पिछले 25 सालो से अलग अलग जगहों से उठ रही जिले की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नए जिलो की घोषणा कर सकती है।पिछले 20 वर्षो से चली आ रही बालोतरा को जिले बनाए जाने की मांग आज पूरी हो सकती है।राज्य सरकार के 4 वर्ष पूरा होने पर झुंझनू में मुख्यमंत्री नए जिलो की घोषणा करेगी।सूत्रो के अनुसार   अजमेर के ब्यावर,बाड़मेर के बालोतरा,जयपुर के शाहपुरा,नागौर के डीडवाना,जोधपुर के फलोदी के नाम पर लग सकती है मुहर।रिफायनरी को की घोषणा के बाद बालोतरा का नम्बर सबसे ऊपर है।

बुधवार, 1 नवंबर 2017

घर में घुसने पर अधेड़ की हत्या

-बालोतरा के तिलवाड़ा गांव में एक ढाणी के बाहर अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई।सुचना पर सुबह पचपदरा पुलिस मौके पर पहुची और जाँच प्रारम्भ की।जानकारी के अनुसार मृतक देर रात इस ढाणी में घुस गया जिस पर घर में अकेली महिला ने चोरी की नियत से घुसे अधेड़ पर लाठी से वार किया जिससे उसकी मौत हो गई।सुबह ग्रामीणों की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुची और तफ्तीश शुरू की।बालोतरा पुलिस उपाधीक्षक राजेश माथुर भी मौके पर पहुचे और संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए एफएसएल टीम को बुलाया गया।मृतक की जैसलमेर जिले के सांगड निवासी लखसिंह के रूप में हुई।अब पुलिस उसकी हत्या के कारणों की जाँच में जुटी हुई है।

गुरुवार, 3 अगस्त 2017

छात्राओ ने पुलिस को बाँधी राखी....

बालोतरा
बालोतरा पुलिस थाने में स्कूली छात्र छात्राओ थानाधिकारी सहित स्टाफ को राखी बाँधी,मार्डन पब्लिक स्कुल के छात्र छात्राओ ने पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली।थानाधिकारी भंवरलाल सीरवी ने छात्र छात्राओ का थाना परिसर का अवलोकन करवा कर कार्यप्रणाली की जानकारी दी।