गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022

बीजेपी ने बालोतरा को जिला बनाने की दोहराई मांग,बजट में क्षेत्र की उपेक्षा को बताया निराशाजनक।


प्रदेश के कल पेश हुए बजट को लेकर आज बालोतरा जिला बीजेपी द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर निराशाजनक करार दिया गया,बीजेपी के जिला प्रभारी शंकरसिंह राजपुरोहित कहा कि बजट में क्षेत्र की प्रमुख मांग जिला बनाने की थी जिसे पूरा नही कर गहलोत सरकार ने क्षेत्र की जनता को निराश किया है।इस बजट में सिर्फ घोषणाएं जर आंकड़ो का खेल रच है,पूर्व बजट की घोषणाएं भी अभी धरातल पर नही उतर पाई है और वित्तीय संकट के बावजूद घोषणाए कर जनता को गुमराह किया गया है।राजपुरोहित ने बताया कि पचपदरा के विधायक की मांग को नजरअंदाज करने का मतलब मुख्यमंत्री विधायक की सुनते ही नही है,विधायक द्वारा जूतों का त्याग करना महज नाटक है,वही क्षेत्र के मुद्दों को लेकर सदन में प्रश्न नही उठाने का प्रण लेना जनता की उम्मीदों पर पानी फेरना है। बीजेपी जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान ने भी बजट को महज घोषणाओं का पिटारा बताया कहा कि पूर्व बजट में क्षेत्र के एडीएम कार्यालय,स्किल डवलपमेंट सेंटर,आदि घोषणाए की गई थी लेकिन वो भी महज फाइलों में कैद होकर रह गई। नगरपरिषद सभापति सुमित्रा जैन ने भी बजट में क्षेत्र के लिए विशेष पैकेज व उद्योग को संकट से उबारने को लेकर कोई घोषणा नही होने पर निराशाजनक करार दिया।उन्होंने कहा कि नगरपरिषद के लिए आवश्यक विकास कार्यो के लिए भी कोई घोषणा नही की गई। वही बीजेपी किसान मौर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपतसिंह राजपुरोहित ने बजट को किसान विरोधी करार देते हुए कहा सरकार के घोषणापत्र के अनुरूप ऋण माफी नही हुई और किसानों को किये गए वादों को भी पूरा करने में सरकार विफल रही है। बीजेपी के सभी पदाधिकारियों ने बालोतरा को जिला बनाने की मांग उठाते हुए कहा कि पिछले 40 साल से जिले की मांग लंबित है मुख्यमंत्री को इस पर पुनः विचार करना चाहिए,जिले की मांग को लेकर जल्द ही बीजेपी ने रणनीति के तहत आंदोलन करेगी। 

बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

प्रदेश सरकार के 2023 बजट घोषणाओं से पचपदरा वासी हुए निराश,बालोतरा को जिला बनाने की मांग पर लगी निराशा हाथ,विधायक ने भी जूते चप्पल नही पहनने के संकल्प को लेकर विधानसभा के बाहर जूतों का किया त्याग।

 बजट 2023 में पचपदरा विधानसभा को मुख्यमंत्री ने भले ही कई नई सौगात दी लेकिन बालोतरा को जिला बंनाने की मांग इस बार भी पूरी नही हो पाई। विधायक मदन प्रजापत के संकल्प सहित सिवाना विधायक हमीर सिंह,केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी,पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम सहित दर्जनों जनप्रतिनिधियों की मांग को इस बार भी नजरअंदाज कर दिया गया। 2023 के बजट में पचपदरा विधानसभा को भले रिफाईनरी से सम्बंधित 383 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में पीसीपीआईआर  की सौगात मिली लेकिन स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने को लेकर कोई ठोस घोषणा नही की गई। इस बजट में क्षेत्र को महज मंडली के पीएचसी को सीएचसी,बालोतरा में सावित्री बाई फूले बालिका छात्रावास,ग्राम पंचायत चांदेसरा में 33/11 केवी जीएसएस,पोकरण-फलसुंड-बालोतरा-सिवाना पेयजल परियोजना में 245.76 करोड़ , 25 किलोमीटर सड़क,कुड़ी व डोली के वन्य जीवों के लिए रेस्क्यू सेंटर और रिफाईनरी में स्थानीय 1लाख 40 बेरोजगारों को रोजगार की ही सौगात मिल पाई है। क्षेत्र के पलायन को मजबूर पोपलीन कपड़ा उद्योग के लिए किसी विशेष पैकेज की घोषणा नही होने से उद्यमी भी मायूस नजर आए। बालोतरा के जिले की मांग इस बजट में भी पूरी नही होने पर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने अपने संकल्प के अनुसार विधानसभा के बाहर अपने जूतों का परित्याग किया,विधायक ने जिला नही बनने पर जूते चप्पल नही पहनने व प्रश्नकाल में कोई प्रश्न नही उठाने का संकल्प लिया था ,आज के बजट में जिले की घोषणा नही होने पर विधायक सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी भी मायूस नजर आए। बीजेपी ने भी जिले की मांग पूरा नही होने पर बजट को महज राजनीतिक बताया,किसानों के ऋण माफी सहित अन्य मांगों के पूरा नही होने पर इस बजट को महज कागजी बजट बताया।पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी,जिलाध्यक्ष महेश चौहान,गणपत बांठिया ने इस बजट को महज राजनीतिक बजट बताया ओर कहा कि क्षेत्र में रिफाईनरी सहित अन्य मापदण्डो पर खरा उतरने के बावजूद जिले की घोषणा नही करना निराशाजनक है ।वित्त के अभाव में बजट घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने में सरकार नाकाम रहेगी।