बुधवार, 21 दिसंबर 2022

मिलेट्स वर्ष 2023 " मोटा अनाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा- चौधरी

पूर्व  राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने  कृषि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2023 को " मिलेट्स वर्ष " के रूप में मनाए जाने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं बाड़मेर जैसलमेर के सांसद एवं केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी का आभार जताते हुए बताया कि राजस्थान  की प्रमुख फसल ज्वार, बाजरा, मक्का आदि फसलों को ध्यान में रखते हुए इन फसलो की पैदावार को बढ़ावा देने एवं उच्च पैदावार के उपयोग के तौर-तरीकों को बढ़ावा देने के लिए तथा किसानों की आमदनी  दुगनी करने के लिए " मिलेट्स वर्ष 2023 "  की घोषणा की गई है ।  अभी हाल ही भारतीय संसद में मोटे अनाज को उपयोग में  लेने के तौर तरीकों के तहत हिंदुस्तान के पूर्व से पश्चिम एवं उत्तर से दक्षिण से निर्वाचित होकर आने वाले सभी माननीय सांसदों को बाजरे का स्वाद चखा कर राजस्थान का मान एवं सम्मान बढ़ाया है और बाजरे का उपयोग संपूर्ण हिंदुस्तान में हो ऐसा एक संदेश दिया है ।  बालोतरा के स्थानीय मोहन भाई माली एवं अन्य कारीगरों द्वारा भारत के  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जग्दीप धनकड , लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं हिंदुस्तान के तमाम शीर्ष नेताओं तथा सांसदों को राजस्थानी व्यंजन जिसमे मुख्य बाजरी का सोगरा,काचरी एवं सान्गरी की सब्जी, खींच का स्वाद चखा कर राजस्थान के बाजरे एवं मोटे अनाज के प्रति एक अलख जगाई है । भारत सरकार द्वारा इस मोटे अनाज को " मिलेट्स वर्ष 2023" के रुप में मनाए जाने पर मोटे अनाज का उपयोग देश में ही नहीं वरन संपूर्ण विश्व में हो सकेगा और मोटे अनाज  की खपत से आम किसानों को उनके द्वारा पैदावार की जाने वाली फसलों के दामों में बढ़ोतरी होगी जो कि किसानों के फायदे के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी जो की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों की आय बढ़ाने के वादे को  पूरा करेगी ।

बजरी को लेकर आमरण अनशन 8वें दिन भी जारी धरना 67दिन से जारी


 मायला को आज मिली अस्पताल से छुट्टी डोली और मायला आठ दिन आमरण अनशन पर है मायला अस्पताल से धरना स्थल पहुंचने पर युवा साथियों ने किया स्वागत
थान सिंह डोली ने बताया आज हमारे दो साथी भैराराम ओर छगन जी भूख हड़ताल पर बैठे हैं जल्द ही मांगे नहीं मानी तो सैकड़ों लोग बैठेंगे भूख हड़ताल पर नहीं तो समय रहते हमारी मांगे मान ले अन्यथा सरकार खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहें

युवामोर्चा जिलाध्यक्ष जालाराम पलीवाल ने कहा की बाड़मेर प्रशासन की निरकुश्ता के चलते आज आम गरीब व्यक्ति महंगी बजरी के कारण अपना आशियाना नही बना पा रहे हे । आज पूरे जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय है हाशिए पर चल रही सरकार के मंत्री वी विधायक पैसे कमाने में लगे हुए है।।

ओम काकड़ ने कहा ये लड़ाई अब धीरे धीरे उग्र रूप में बदलेगी करो या मरो की राह पर हमारे साथी तेयार हो सुके है 

युवा नेता शंकरलाल मायला ने कहा आज मुझे अस्पताल से छुट्टी  मिल गई बजरी जिले के आम आवाम के कार्यों में काम आने वाली चीज है लेकिन तानाशाही सरकार व उनके विधायक व मंत्री बजरी माफिया ठेकेदार के साथ मिलकर  जानता को लूटने का काम कर है ये लूट में बन्द करवा कर ही  दम लूंगा

इस दौरान , भारमल राम ,जीतू खोथ ,टिकू सेन , सुरेश बाना ,भोमाराम जांदू, किशन गावड़िया, नरपत गोदारा, दिनेश गोदारा ,मनोर बेनीवाल, सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

बालोतरा में भाजपा का जन आक्रोश महा सम्मेलन 25 दिसम्बर को।



  भारतीय जनता पार्टी जिला बालोतरा द्वारा जन आक्रोश यात्रा का महा सम्मेलन 25 दिसम्बर को बालिका विद्यालय के पास रखा गया है,भाजपा जिला मिडिया प्रभारी धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान एंव जन आक्रोश यात्रा के पच पदरा विधान सभा संयोजक गोविन्द सिँह कालूड़ी के विशेष निर्देशन में महा सम्मेलन का आयोजन रखा गया,जिसमें केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी,पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी,उप जिला प्रमुख खेताराम कालमा,नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन,कल्याणपुर प्रधान उम्मेद सिँह अराबा सहित जिला पदाधिकारी,मंडल पदाधिकारी,युवा मोर्चा,किसान मोर्चा,ओबीसी मोर्चा,महिला मोर्चा,एस सी,अल्पसंख्यक व एस टी मोर्चा के साथ बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ता,नगर परिषद पार्षद,जिला परिषद सदस्य,पंचायत समिति सदस्य,जन प्रतिनिधि,भाजपा समर्थित उम्मीदवार व भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे,गोविन्द सिँह कालूड़ी ने कहा जन आक्रोश यात्रा पुरे जिले व विधान सभा क्षेत्र में 15 दिन तक चली है जिसमें जनता का पूर्ण समर्थन मिला है!जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने विफलता के चार साल पूर्ण किए है हम सभी के लिए बहुत ही चिंता का विषय है कि हम एक ऐसी सरकार का नेतृत्व सह रहे है जिसने अपराध व महिला उत्पीड़न के क्षेत्र में राजस्थान को नम्बर एक पर लाकर खड़ा कर दिया,जनता आक्रोषित है जैसे तैसे करके अब कुछ महीने निकालने के बाद हम इस नाकाम सरकार का तख्ता पलट करदेंगे!इसी को लेकर ये आक्रोश महा सम्मेलन रखा गया है जिसमें सरकार की विफलता को उजागर करने का प्रयास किया जाएगा! वही भाजपा जिला बालोतरा द्वारा विधान सभा महा संपर्क अभियान में बूथ संपर्क के लिए बालोतरा जिले के लिए मंडल प्रवासी कार्यकर्ता नियुक्त किए गए है,भाजपा जिला मिडिया प्रभारी बालोतरा धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान ने भाजपा की रीती नीति को सशक्त बनाने के लिए और जन संपर्क में बूथ एंव शक्ति केंद्र तक भाजपा की लोक कल्याण कारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए प्रवासी नियुक्त किए गए है जिसमें  बालोतरा शहर में रमेश गुप्ता,बालोतरा ग्रामीण में उमाराम पटेल,पच पदरा के लिए कल्याण सिँह गोपड़ी,मंडली में खेताराम कालमा,कल्याण पुर रमेश भंसाली,सिवाना लादू राम विश्नोई,समदड़ी पदमा राम चौधरी,सिंणधरी हनुमन्त सिँह रामपुरा,पादरू हंसराज प्रजापत,गुड़ामालानी में राम मांजू,अटल गुड़ामालानी में देवाराम पटेल,श्यामा प्रसाद मुखर्जी में आसुराम गुरलिया,धोरिमन्ना में अनिल सेठिया,आलम नगर में मोहन लाल सियोल,आडेल में दमा राम शरवन,और मोटवी माता में जेठाराम भगत को नियुक्त किया गया है,भाजपा जिला बालोतरा महामंत्री भरत मोदी ने कहा है कि भाजपा का प्रदेश नेतृत्व पूर्ण निष्ठा के साथ लोक कल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने व आम जन की समस्याओं का समाधान करने के लिए बहुत गंभीर है इसलिए भाजपा द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में कार्यकारिणी व कार्यकर्ता नियुक्त किए गए है ताकि वर्तमान सरकार की विफलता को उजागर करते हुए आम जन की समस्याओं का हल किया जा सके!

मंगलवार, 22 नवंबर 2022

श्रद्धालुओं के जयघोष के साथ विराजित हुए खेतलाजीजसोलधाम में पहली वार्षिक बरसी पर गाजे-बाजे के साथ मन्दिर शिखर पर चढ़ाई गई ध्वजा।


जसोल- नवनिर्मित जसोलधाम में श्री खेतलाजी मंदिर के पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव व श्री सवाईसिंहजी, श्री लालबन्नासा, श्री बायोसा व श्री भेरूजी के मंदिर के प्रथम वार्षिक बरसी कार्यक्रम मंगलवार को हर्षोल्लास धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। पांच दिनों तक मंदिर प्रांगण में पूजन, यज्ञ, कलश यात्रा, मूर्ति नगर भ्रमण के साथ विभिन्न प्रकार के पूजन, मूर्ति परिक्रमा सहित अनेक धार्मिक अनुष्ठान किए गए। अंतिम दिन मंदिर प्रतिष्ठा के मुख्य कार्यक्रम
शिल्पी पूजन, वास्तु पूजन, कलश, ध्वजापूजन स्थापन, मूर्ति प्रवेश, स्थिरी करण कार्यक्रम का आयोजन किया। तथा प्रतिष्ठा की पूर्णाहुति की गई। सैकड़ो की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के जयघोष, उल्लास ढोल नगाड़ो के बीच मंदिर में श्री खेतलाजी  की प्रतिष्ठा स्थापित की गई। मंगलवार को सुबह कुटीर हवन का आयोजन किया गया। उसके बाद यज्ञ में पूर्णाहुति की गई। बाद में संत सम्मान व आशीर्वचन कार्यक्रम हुआ। मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाने के लिए पूजन किया गया। बाद में गाजे-बाजे के साथ शिखर पर कलश ध्वजा संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल के द्वारा स्थापित की गई। विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर में ग्यारह बजे मूर्ति स्थापित की गई। दोपहर को महाआरती आरती की गई। बाद में भोजन प्रसादी का आयोजन कर श्रद्धालुओं में वितरण किया गया। प्रतिष्ठा कार्यक्रम में दुधेश्वरमठ गाजियाबाद महंत नारायणगिरी जी महाराज, वरिया मठ गणेशपुरी जी महाराज, दिनेश गिरी जी महाराज जसोल, रणछोड़ भारतीजी लेटामठ, नृत्यगोपाल राम जी सिवाना मठ, अर्जुन पूरी जी गुडामालानी, त्रिवेन्द्र गिरीजी होटलु, पृथ्वी गिरीजी नोसरा, मंगला महाराजजी दांतलावास सहित दर्जनों साधु-संतों का सानिध्य रहा। 
बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु :- प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही श्रद्धालुओं की आवक शुरू हो गई, जो देर शाम तक जारी रही। दिन भर चले धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मंदिर में दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की। 
भक्तिमय बना माहौल : श्रद्धालुओं की जयघोष ढोल नगाड़ो के बीच दिनभर माहौल भक्तिमय बन रहा। रावल किशन सिंह ने सपरिवार गाजे-बाजे के साथ समस्त भक्तगणो की ओर से मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई। इस दौरान पुष्पवर्षा की गई। श्रद्धालुओं ने श्री माजीसा, श्री सवाईसिंहजी, श्री लालबन्नासा, श्री बायोसा, श्री खेतलाजी व श्री भेरूजी के जयकारे लगाए। खेतलाजी की प्रतिमा स्थापना के बाद साधु-संतो, अतिथियों ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद श्रद्धालुओं ने कतार में खड़े रहकर दर्शन कर घर-परिवार में सुख-समृद्धि की कामना की। 
पुलिस प्रशासन की माकूल व्यवस्था : प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर स्थल पर शांति कानून व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मी तैनात रहे। पुलिस की माकूल व्यवस्था के बीच कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आने-जाने वाले श्रद्धालुओं से शांति व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया। मंदिर के अंदर बाहर पुलिस जाब्ता तैनात रहा।

शुक्रवार, 18 नवंबर 2022

जसोलधाम में खेतलाजी मन्दिर प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्राप्रतिष्ठा महोत्सव व वार्षिक बरसी के पांच दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आगाज



बालोतरा- जसोल धाम में श्री खेतलाजी की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव व श्री सवाईसिंहजी, श्री लालबन्नासा, श्री बायोसा व श्री भेरूजी मन्दिर के प्रथम वार्षिक बरसी महोत्सव के पांच दिवसीय कार्यक्रम का आगाज शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। जूना अखाड़ा अंतराष्ट्रीय प्रवक्ता व दुधेश्वर मठ गाजियाबाद महंत नारायण गिरी महाराज व वरिया मंहत गणेश पूरी महाराज के पावन सान्निध्य में गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में 108 बालिकाएं कलश लेकर शामिल हुई। मन्दिर प्रबंधन कमेटी सदस्य फतेहसिंह ने बताया कि श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान जसोल धाम की और से पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव व प्रथम वार्षिक बरसी कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सुबह 10 बजे निकली कलश यात्रा श्री राणी भटियाणी मन्दिर से रवाना होकर, मुख्य बस स्टैंड, आजाद चौक, जोशियों का वास, प्रजापतों का वास, बड़ला चौक, होली चौक, तालाब रोड होते हुए श्री नर्बदेश्वर तालाब पहुंची। जंहा कलश पूजन के साथ प्राचीन बेरी के पवित्र जल को कलश में भरा गया व नर्बदेश्वर महादेव मठ (तालाब) में महंत संध्यापुरीजी के सानिध्य में मंत्रोचर के साथ विधि-विधान से जलाभिषेक किया गया| 

उसके बाद मंगल गीतों के साथ कलश यात्रा मन्दिर के लिए रवाना हुई। कलश यात्रा नर्बदेश्वर तालाब से होली चौक, अरिहंत विद्यालय, मुख्य बस स्टैंड होते हुए पुनः मन्दिर प्रांगण पहुंची। जंहा देव प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। और शुभ मुहूर्त में विधि-विधान से मन्दिर संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल के हाथों मण्डप पूजा करते हुए कलश स्थापना चारों वेदो के ज्ञाता प्रमुख पण्डितो द्वारा करवाई गई। साथ ही प्रथम दिवस को मंडप प्रवेश, कलशपूजनम, गणपतिपूजनम, योगिनीपूजनम, वास्तुपूजनम, खेतरपालपूजनम, सूर्याधि नवग्रह पूजनम के उपरांत सर्वतु भद्रमण्डल में सभी आवाहित देवी-देवताओं का सोड्सउपचार से वेदिक मंत्रो द्वारा पूजन उसके पश्चात खेतलाजी मूर्ति का पूजन व मूर्ति को जलाधिभाव में रखा गया। विद्वान पंडितो में आचार्य श्रीरामकोटेश्वर शर्मा,श्री वेंकटकृष्ण शर्मा,तोयराज उपाध्याय,नीतेश त्रिपाठी,मनोहरलाल अवस्थी, दीपक भट्ट,अमित शर्मा,दीपांकर पाण्डे द्वारा पूजन किया गया |
ये रहे मौजूद- 
 कुं हरिश्चंद्रसिंह जसोल गजेंद्रसिंह जसोल, दीपसिंह, मांगूसिंह, भगवानसिंह, स्वरूपसिंह  जागसा, गुलाबसिंह डंडाली, शोभसिंह, जोगसिंह, रणवीरसिंह, लालसिंह, गणपतसिंह, शैतानसिंह  असाड़ा, भगवानसिंह, ईश्वर सिंह थानमल्लीनाथ, भीमसिंह, प्रवीणसिंह टापरा,  मुलतान माली, राजेश भाई पंजाबी, जितेन्द्र सिंह डंडाली, सहित बड़ी संख्या श्रद्धालु मौजूद रहे।

बालोतरा में बैंक ऑफ इंडिया की नई शाखा परिसर का उद्घाटन




    बैंक ऑफ इंडिया जो एक राष्ट्रीयकृत बैंक है, ने बालोतरा में अपनी नई शाखा जो कि दिनांक 25 जनवरी 2022 को खोली थी, तदुपरान्त  आज अपनी  नई शाखा परिसर का विधिवत उद्घाटन किया । शाखा का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमति सुमित्रा जैन, नगर परिषद सभापति एवं बैंक ऑफ इंडिया ,जोधपुर अंचल के आंचलिक प्रबंधक श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस मौके पर आंचलिक प्रबंधक ने बताया कि बालोतरा कस्बे में उपलब्ध व्यवसाय के अवसर तथा यहाँ के लोगों के बीच बैंकिंग सेवाओं को जोड़ने के उद्देश्य से बैंक ऑफ इंडिया की शाखा यहाँ प्रारंभ की गई थी और कम समय में ही शाखा ने अपने  सभी ग्राहकों को उचित सेवाएँ प्रदान करते हुए अच्छा व्यवसाय किया है और भविष्य में भी ग्राहकों को अपेक्षित सेवाएँ प्रदान करती रहेगी  । इस समारोह में संत श्री वीरमराम चेरीटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री जुगल किशोर ,रामा किशन , श्री अशोक जिंदल एवं नवकार विधालय की प्रिन्सिपल श्रीमती मौसमी श्रीवास्तव व माजीसा केमिकल के श्री चेना राम और  सम्मनीय ग्राहक उपस्थित रहे। 
इस अवसर पर उप आंचलिक प्रबंधक  श्री अशोक पाठराबे ने बालोतरा शाखा के सम्मानीय ग्राहकों से  बैंक के विभिन्न उत्पादों एवं सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने हेतु अनुरोध किया। अंत में शाखा प्रबंधक श्री मनीष मेहता ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

मंगलवार, 25 अक्तूबर 2022

बांठिया ने दीपोत्सव पर ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों के साथ बांटी दीवाली की खुशियां ,सफाईकर्मियों का सम्मान कर किया स्वागत

बालोतरा।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने दीपोत्सव पर ग्रामीण क्षेत्रों के
ग्रामीणों के साथ व स्थानीय बाबा रामदेव जी मंदिर वाल्मीकि समाज में सफाईकर्मियों का सम्मान करते हुए उनका मुह मीठा करवा कर व
क्षेत्र में बाहरी राज्यों के यहाँ काम करने वाले मजदूरों के साथ दीपोत्सव की खुशियां बाटीं।
दीपोत्सव पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद, गरीब, असहाय व कच्ची बस्तियों सहित ग्रामीण अंचलों में पहुंच
कर मिठाई व पटाखें बांटकर दीपावली का त्यौहार सादगी के साथ मनाया। गणपत बांठिया ने बताया कि शहर में बाहरी राज्यों से आये मजदूर जो दीपावली को घर नही गए उनके साथ
मिठाई खिलाकर मिठाई बाटते हुए पटाखे देकर
खुशियां मनाई।उन्होंने ग्रामीणों के साथ व बाबा रामदेव मंदिर में सफाईकर्मियों का सम्मान करते हुए उनका मुह मीठा करवाकर दीपोत्सव की बधाई दी। इस दौरान बांठिया ने सफाई कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है।उन्होंने ने बालिकाओं के डाक विभाग में सुकन्या योजना सहित तमाम योजनाओं का लाभ लेने का आव्हान किया।आप की स्वच्छता
के प्रति लग्न तारीफए काबिल है।
इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष महिपाल सिंह करनोत, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार युवा नेता नेमीचंद बारूपाल,,महेंद्र माली,
उम्मदेसिंह सहित अनेको भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

बुधवार, 7 सितंबर 2022

लम्पी रोग ग्रसित गौवंश की मदद युवा आ रहे आगे,रितिक चौहान ने 31 हजार की सहायता राशि भेंट की.


बालोतरा में लम्पी रोग से ग्रसित गौ वंश की मदद को विभिन्न भामाशाह आगे आ रहे है।
इसी क्रम में राजूसिंह चौहान(रितिक)ने बीमार गौवंश की सेवा कार्यो के लिए 31 हजार की सहायता राशि भेंट की।चौहान ने गांधीपुरा में आयोजित गणपति भजन संध्या के दौरान बीमार गायो की इलाज कर रहे अन्नपूर्णा गौ शाला के संचालक जनक गहलोत को सहायता राशि भेंट की।गोगा नवमी को आयोजित भजन संध्या में भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान,विजय चौधरी की मौजूदगी में चौहान ने सहायता राशि भेंट की।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने भामाशाह का आभार व्यक्त किया।इस दौरान विक्रम चौहान,सुभाष माली,इमरान,भरत माली,कांतिलाल टाक सहित कई लोग मौजूद रहे।

शनिवार, 27 अगस्त 2022

थार तेल क्षेत्रों से उत्पादन ने कायम किए रिकॉर्ड, बनाया राजस्थान को अव्वल




 रेगिस्तान में उपस्थित तेल क्षेत्रों से उत्पादन सोमवार को चौदहवें वर्ष में प्रवेश करेगा। गत तेरह सालों में बाड़मेर के विभिन्न ऑयल फील्ड्स से छियासठ करोड़ बैरल से अधिक का उत्पादन हो चुका है। आज, ये भारत का सबसे विशाल स्थलीय तेल भंडार है।

2004 में खोजा गया ये तेल क्षेत्र उस वर्ष की सबसे बड़ी वैश्विक खोज थी और 25 वर्षों में भारत की सबसे बड़ी तटवर्ती खोज थी। 29 अगस्त 2009 को पहली बार तेल मिलने के बाद से, अकेले मंगला ऑयल फील्‍ड ने अब तक 49 करोड़ बैरल से अधिक तेल का उत्पादन किया है।

इस अवसर पर केयर्न ऑयल एंड गैस के डिप्टी सीईओ प्रचुर साह ने कहा, "हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मंगला ऑयल फील्ड ने अपने उत्पादन का 13वां साल पूरा कर लिया है। यह क्षेत्र भारत के घरेलू कच्चे तेल के उत्पादन को समृद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है और हमें विश्वास है कि आने वाले वर्षों में यह क्षेत्र प्रासंगिक बना रहेगा क्योंकि भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की ओर बढ़ रहा है। यह क्षेत्र कुछ बेहतरीन वैश्विक साझेदारियों का रहा है, जिन्होंने तेल और गैस की खोज तथा उत्पादन की प्रौद्योगिकियों में नवाचार को प्रेरित किया है। केयर्न में, हमने उत्पादन क्षमता को दोगुना करने और भारत की घरेलू क्रूड बास्केट में 50 प्रतिशत योगदान करने के अपने लक्ष्य की घोषणा की है और इस मिशन में, मंगला क्षेत्र एक प्रेरक भूमिका निभाता रहेगा।”

आज, केयर्न ऑयल एंड गैस भारत के घरेलू कच्चे तेल के उत्पादन में लगभग 25 प्रतिशत का योगदान देता है - कंपनी के राजस्थान ब्लॉक से आने वाले अधिकांश उत्पादन में मंगला, भाग्यम व ऐश्वर्या शामिल हैं। सामूहिक रूप से दोनों ने वित्त वर्ष 2021 की स्थिति के अनुसार राष्ट्रीय और राज्य के खजाने में 19 बिलियन डॉलर का योगदान दिया है। ब्लॉक से संचयी उत्पादन 600 करोड़ बैरल को पार कर गया है । अब, केयर्न ऑयल एंड गैस का लक्ष्य उत्पादन क्षमता को दोगुना करना और घरेलू कच्चे तेल के उत्पादन में 50 प्रतिशत का योगदान करना है। यहां भी मंगला क्षेत्र और राजस्थान ब्लॉक प्रमुख भूमिका निभाएंगे।

मंगला क्षेत्र ने एन्हांस्ड ऑयल रिकवरी (ईओआर), अल्कलाइन सर्फैक्टेंट पॉलिमर (एएसपी) तकनीक के उपयोग और मंगला पाइपलाइन का घर होने के कारण महत्वपूर्ण नवाचार देखा है - दुनिया की सबसे लंबी लगातार गर्म और इन्सुलेटेड पाइपलाइन में कच्चा तेल राजस्थान के क्षेत्रों से लेकर गुजरात में रिफाइनरियों तक लगभग 705 किमी की दूरी तय करती है। मंगला पाइपलाइन अब सौर ऊर्जा का रुख कर रही है और पूरी पाइपलाइन में स्थापित सौर पैनलों द्वारा संचालित की जाएगी। प्रसिद्ध पाइपलाइन उद्योग की अग्रणी प्रणालियों का प्रमाण रही है, और सौर ऊर्जा में इसका रूपांतरण तेल और गैस क्षेत्र के लिए एक मिसाल कायम कर रहा है।

भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ, राजस्थान ब्लॉक ने अपने आस-पास की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों को सुधारने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जब से केयर्न ने परिचालन शुरू किया है, बाड़मेर जिले ने प्रति व्यक्ति आय में 650 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है - यह राष्ट्रीय और राज्य दोनों के औसत से ऊपर है। जल, जैव विविधता, शिक्षा, महिला और बाल विकास आदि की पहलों ने इस क्षेत्र के 8 करोड़ से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित किया है। इसने समृद्ध सामाजिक संपदा उत्पन्न की है जो आज पश्चिमी राजस्थान के बदले हुए परिदृश्य और आजीविका में दिखाई दे रही है
केयर्न ऑयल एंड गैस, वेदांता लिमिटेड भारत में तेल और गैस की खोज और उत्‍पादन करने वाली सबसे बड़ी निजी कंपनी है, जिसका भारत के घरेलू क्रूड ऑइल उत्‍पादन में एक चौथाई से ज्‍यादा योगदान है। इस कंपनी के पास एक विश्‍व-स्‍तरीय संसाधन आधार है और भारत में 58 ब्‍लॉक्‍स हैं, जिनमें से 41 ब्‍लॉक्‍स ओपन एकरेज लाइसेंसिंग पॉलिसी (ओएएलपी) राउंड 1 ऑक्‍शन के अंतर्गत, पाँच ब्‍लॉक्‍स राउंड 2 और राउंड 3 के अंतर्गत और दो ब्‍लॉक्‍स डिस्‍कवर्ड स्‍मॉल फील्‍ड्स (डीएसएफ) राउंड 2 के अंतर्गत मिले हैं।

शुक्रवार, 26 अगस्त 2022

गौ सेवार्थ चल पशु चिकित्सालय का शुभारम्भ

आईनाथ गौशाला,अन्नपूर्णा गौशाला, कृष्णा सेवा संस्थान,राजस्थान पशुपालन विभाग बालोतरा और समस्त गौ भक्तों के सामूहिक सहयोग से गौ सेवा के लिए चल चिकित्सालय का आज समस्त गौ भक्तों को माला पहनाकर शुभारम्भ किया गया ,कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि इस चल चिकित्सालय के द्वारा लंपी बीमारी से ग्रसित गौ वंश पशुपालन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक मदन गिरी,एंव डॉक्टर रोहित चारण के परामर्श अनुसार गौ वंश का  इलाज किया जाएगा,आईनाथ गौ शाला संचालक सांगाराम ने कहा कि इस चिकित्सालय द्वारा ज़ब भी हमारे पास बीमार गौ वंश की सुचना आएगी हम तुरंत उस स्थान पर पहुंचकर गौ वंश का सम्भवतया इलाज करेंगे,ये सुविधा आज से सुचारु रूप से चालू करदी जाएगी!अन्नपूर्णा गौ शाला के संचालक जनक गहलोत ने कहा कि हमारे द्वारा लंपी राहत शिविर भी चलाया जा रहा है जिसमें गौ वंश का इलाज चल रहा है लेकिन इस सुविधा से अब गौ वंश को राहत शिविर में लाने की आवश्यकता नहीं रहेगी हमारी टीम वंही पहुंचकर अपनी निशुल्क सेवाएं देंगे,वरिष्ठ पशु चिकित्सक डाक्टर मदन गिरी एंव डॉक्टर रोहित चारण ने कहा है कि गौ सेवकों को इलाज के बारें में प्रशिक्षण दिया गया है और परामर्श हेतु भी हम गौ भक्तों के साथ हमेशा सहयोग करते रहेंगे ताकि गौ वंश को इस बीमारी से जल्दी से राहत प्रदान कर सके,कृष्णा सेवा संस्थान के मार्गदर्शन मंडल सदस्य पूर्व सभापति पारस भंडारी ने कहा है कि संस्थान द्वारा निरंतर गौ सेवा के कार्य किए जा रहें है,जिसमें एक और कड़ी को जोड़ा गया है,चल चिकित्सालय से गौ सेवा के कार्य को गति मिलेगी!इस अवसर पर संस्थान के मार्गदर्शन मंडल सदस्य पूर्व सभापति महेश बी चौहान,गणपत बांठिया,गोविन्द सिँह कालूड़ी,सुखदेव जीनगर,झूमर लाल सार्जेन्ट,कृष्णा सेवा संस्थान के नगर प्रभारी विमल मालवीय,ग्रामीण प्रभारी राजू माली बिठूजा,आनंद दवे,कृष्णा गौ सेवा समिति अध्यक्ष लेखराज प्रजापत,एल एस ए कृष्ण गुर्जर,गौ भक्त महेश परमार,हीरालाल,श्रवण सिँह,मुलसिंह देवड़ा व सदस्य मौजूद रहें!

श्री रावल मल्लीनाथ जी व श्री राणी रूपादे के नाम जागरण 28 कोविद्यार्थियों की मांग पर छात्रवृत्ति योजना की तारीख बढ़ाई, अब 2 सितम्बर तक कर सकते आवेदन

जसोल - मालाणी संस्थापक एवं मल्लीनाथ वंश के आदि पुरुष संत शिरोमणि श्री रावल मल्लीनाथ जी और श्रीराणी रूपादे माता के नाम जागरण का आयोजन 28 अगस्त को माता रूपादे मंदिर पालिया तिलवाड़ा में होगा। गुलाब सिंह डंडाली ने बताया कि भक्त जीवा राम करना व पार्टी भजन गायकों के द्वारा सुमधुर वाणी में श्री रावल मल्लीनाथ जी एवं राणी श्री रूपादे जी के जीवन चरित्र पर आधारित परंपरागत भजनों की साधु संतो के सानिध्य में प्रस्तुति दी जाएगी। जागरण के दूसरे दिन महाप्रसादी का लाभ ठा. मालदेवसिंह जसोल की ओर से लिया जाएगा। जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है। वंही श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान द्वारा गरीब व वंचित परिवार के होनहारों को आगे लाने का संकल्प लेते हुए एक योजना शत प्रतिशत छात्रवृत्ति हेतु रजिस्ट्रेशन व परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाया गया । क्षेत्र में हो रही बारिश व विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए संस्थान की ओर तय सीमा को एक सप्ताह आगे बढ़ाया गया। उन्होंने बताया कि संस्थान ने 25 अगस्त से बढ़ा कर आवेदन की अगली तारीख 2 सितम्बर किया। अब 4 सितम्बर को छात्रवृत्ति योजना में चयनित होने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान द्वारा गरीब व वंचित परिवार के होनहारों को आगे लाने के लिए एक योजना की शुरुआत की गई। जिसमें मालाणी व सिंवाची क्षेत्र के गरीब व वंचित परिवार (बीपीएल कार्ड धारक) के विद्यार्थियों के सपनो को साकार करने के उद्देश्य से सौ प्रतिशत छात्रवृति की योजना का आगाज किया जिसमें स्प्रिग बोर्ड एकेडमी जयपुर द्वारा की कोचिंग उपलब्ध करायी जायेगी।

शुक्रवार, 19 अगस्त 2022

कृष्णा सेवा संस्था का समरसता कार्यक्रम 21 अगस्त को , कवि सम्मेलन का भी होगा आयोजन।


  कृष्णा सेवा संस्थान के सफलता पूर्वक दो साल पूर्ण करने पर समरसता कार्यक्रम के अंतर्गत कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर सदस्यों की मीटिंग रखी गयी,अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी को संस्थान ने अपने सफलता पूर्वक 2 साल पूर्ण कर लिए है जिसके उपलक्ष्य में संस्थान द्वारा समरसता कार्यक्रम का दूसरा वर्ष मनाया जाएगा कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय ओजस्वी कवि दमन त्रिपाठी के नेतृत्व में कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा जिसमें राहुल शर्मा वीर रस,पंडित अशोक नागर,राजेंद्र जैन हास्य रस के साथ अपनी कविताओं का पठन करेंगे,इसमें मंच संचालक अमित दवे के साथ कार्यक्रम प्रभारी जय प्रकाश शर्मा,आनंद दवे,विपिन दवे,विमल मालवीय,गोपाल सेन,लेखराज प्रजापत,जितेन्द्र परमार,राजू माली बिठूजा,गणपत वैष्णव,ईश्वर दास सहित सदस्य भी कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रयासरत है,दवे ने कहा कि संस्थान द्वारा अभी 8 शाखाएं कार्य कर रही है,और कृष्णा सेवा संस्थान सेवा के हर प्रकल्प में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है!

रामदेवरा पैदल यात्रियों की सेवा में जुटी स्वयंसेवियों संस्थाए,मेडिकल सहित अन्य सुविधायों को करवा रही उपलब्ध।

बालोतरा।
भारतीय जनता पार्टी व श्री चम्पालाल बांठिया
चेरिटेबल ट्रस्ट के सयुक्त तत्वावधान में बाबा रामदेवजी के दर्शनार्थ जा रहे पैदल यात्रियों को 
चिकित्सा सुविधा प्रदान कर दवाइयां वितरण की।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं व ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा
शुक्रवार को बालोतरा से पाटौदी तक रामदेवरा बाबा रामदेवजी के दर्शनार्थ पैदल जा रहे पद यात्रियों को चिकित्सा की सेवाएं दी गई पद यात्रियों को जरूरतमंद दवाई व एनर्जी ड्रिंक के पाउडर के पाउच भी वितरित किए गए।उन्होंने ने बताया कि उसके बाद गोपड़ी के आगे बाबा की झुपड़ी पर चल रहे शिविर में दवाइयों उपलब्ध करवाई गई जो पद यात्रियों को उपलब्ध करवाई
जाएगी।भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष व ट्रस्ट सदस्य अरुण सालेचा ने बताया कि भाजपा प्रदेश
कार्य समिति सदस्य बांठिया व ट्रस्ट के माध्यम से पिछले कईदिनों से बाबा रामदेवजी के पदयात्रियों
के लिए सेवा के लिए भाजपा कार्य समिति सदस्य
व ट्रस्ट अध्यक्ष बांठिया के नेतृत्व में कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुए हैं। इस दौरान बांठिया ने सभी पदयात्रियों व कार्यकर्ताओं को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए बाबा की झुपड़ी स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर पर पूजा अर्चना कर क्षेत्र में अमन चैन व खुशहाली व पदयात्रियों के लिए सफल यात्रा की कामना की।इस दौरान लुणचंद
तातेड़, सजय डागा,रूपाराम,महेन्द्र माली, रघुनाथ
प्रजापत सहित आ अनेको लोग मौजूद थे।

जन्माष्टमी पर भाजपा किसान मौर्चा ने सरोवर पूजन अभियान का किया आगाज,क्षेत्र के 21 जल सरोवरों के पूजन कर खुशहाली की करेंगे कामना।

भारतीय जनता पार्टी ने की सरोवर पूजा सरोवर पूजन की प्रथम दिवस प्रथम कार्यक्रम तिरसगडी  सोडा मालप सरोवर भगवान दास जी महाराज मंदिर पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया कार्यक्रम आयोजक गोविंद सिंह कालूडी ने बताया कि इस कार्यक्रम में गांव के मौजूदा बुजुर्ग महिलाएं माताएं बहने गांव के सभी लोग मौजूद थे ब्राह्मणों के द्वारा पूजा अर्चना वैदिक मंत्रों उच्चारण कर सरोवर पूजा की गई कार्यक्रम संयोजक झूमर लाल सार्जेंट ने  कहां कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे पचपदरा विधानसभा के 21 सरोवर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं कार्यक्रम सह संयोजक पारसमल भंडारी ने कहा कार्यक्रम के प्रत्येक गांव में वरिष्ठ नागरिक को प्रस्तुति पत्र भी दिया गया आज के कार्यक्रम थोब रेवाड़ा मालियों की ढाणी कार्यक्रम आयोजित हुए इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान जिला महामंत्री सुखदेव जीनगर नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन भारतीय जनता पार्टी बालोतरा मंडल अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा त्रिलोक सिंह माली नारायण सिंह राजपुरोहित राजेश पुरी सुरेश जैन पार्षद हनुमान पालीवाल पारस भाटी खेताराम प्रजापत शैतान सिंह राजपुरोहित मोहन सिंह राजपुरोहित तिरसगडी सोढा खिमाराम सरपंच भुपेंद्र सेन मंगलाराम पटेल जोगाराम पटेल थोब एवं कार्यक्रम के साथ ही थोब गांव में ग्रामीणों और सरपंच द्वारा भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियों का स्वागत भी किया गया एक ऐतिहासिक कार्य करने पर भारतीय जनता पार्टी का सनातन धर्म को लेकर सरोवर पूजा एक महान कार्य है सरोवर पूजा को लेकर ग्रामीणों में उत्साह का भाव दिखा सभी ने बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लिया सरोवर पूजन कार्यक्रम की सभी सदस्यों ने  सभी ग्रामीण लोगों का आभार प्रकट किया

संतों के सानिध्य में धूम धाम से निकली श्री कृष्णाजन्माष्टमी के पर्व पर पावन पद-यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

        माली समाज,बालोतरा द्वारा श्री कृष्णा जन्माष्टमी के पर्व पर पावन पद यात्रा का आयोजन बालोतरा से वृंदावन धाम,भगवती आश्रम पचपदरा तक श्री नरसिंहदास महाराज,गादीपति समदड़ी और महामंडलेश्वर राघवदास महाराज के पावन सानिध्य में आयोजन हुआ।
      यात्रा संयोजक डूंगर माली और चेतन कच्छवाह ने बताया कि माली समाज भवन से महेश बी चौहान भाजपा जिला अध्यक्ष,बाबूलाल गहलोत अध्यक्ष माली विकास समिति,चंपालाल सुंदेशा संयुक्त सचिव माली संस्थान जोधपुरने हरी झंडी दिखाकर पावन पद यात्रा को रवाना किया। यात्रा में बालोतरा क्षैत्र से सर्व समाज के हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष भक्त गण श्री कृष्णा भगवान के भजनों पर नाचते और झूमते हुए हर्षोल्लास के साथ यात्रा को पूर्ण किया। यात्रा में गुरू श्री भगवती मां मनमोहक झांकी सजाई गई। यात्रा का रास्ते में जगह जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। धोडानाडी बालाजी मंदिर पर महाबालेश्वर ग्रुप द्वारा चाय और अल्पाहार तथा मां अर्बुदा पैदल संघ द्वारा फल प्रसादी की सेवा दी गई।
      यात्रा के सफल और सुव्यवस्थित आयोजन माली समाज सब्जी मंडी एसोसियेशन, माली संस्थान,डेजर्ट ट्रेडिशनल आर्ट एंड यूथ सेंटर, कैलाश मेमोरियल संस्थाओं का अतुल्य योगदान रहा।
     पावन पद यात्रा वृंदावन धाम भगवती आश्रम पचपदरा पहुंचने पर आश्रम व्यवस्थापक जयप्रकाश कोठरी द्वारा स्वागत किया गया और भक्त जनों ने श्री गुरू भगवती मां और उनके आराध्य देव श्रीपति बालकृष्ण ठाकुर जी भगवान की पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की।भगवती आश्रम में भव्य सत्संग का आयोजन हुआ जिसमें ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय भजन गायक प्रकाश माली, श्याम पालीवाल, राजेश माली,जबराराम पंवार, अशोक प्रजापत, सरिता खारवाल, नरेश माली, छगन माली, तरुण प्रजापत, आस्था खारवाल इत्यादि ने श्री कृष्णा भगवान की भक्ति और शक्ति से ओत प्रोत भजनों पर ऐसी प्रस्तुति दी कि मानो वृंदावन का रमणीय माहौल भगवती आश्रम पचपदरा में उतर आया हो और
 उपस्थित हजारों भाविकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
    यात्रा में खेताराम पंवार, हंजारीमल पंवार,सुजाराम कच्छवाह, राधेश्याम पंवार पूर्व उपसभापति,महेश परमार पार्षद,रावताराम चौहान पार्षद,श्रवण सुंदेशा,हनुमान पंवार,अमराराम सुंदेशा, मंगलाराम टाक,उत्तमसिंह राजपुरोहित, सुरेश चितारा,दौलत सुंदेशा, बाबूलाल चौहान, प्रेम टाक,भीमाराम चौहान, मदन सुंदेशा,गणपत कच्छवाह,नरपत कच्छवाह,नरपत गहलोत, गोपाल पंवार, मोहनलाल गहलोत इत्यादि गणमान्य नागरिकों ने पावन पद यात्रा में शामिल हुए।

बुधवार, 10 अगस्त 2022

गरीब परिवार के बालकों के सपनो को सँजोयेगा जसोलधाम - रावल किशनसिंह जसोल अभाव के बीच राह में टूटते सपनो को साकार करने में होगा अहम योगदान

जसोल- जंहा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा हैं। चहुँओर देशभक्ति व युवाओ को आगे लाने हेतु अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उसी कड़ी में श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान द्वारा गरीब व वंचित परिवार के होनहारों को आगे लाने का संकल्प लेते हुए एक योजना की शुरुआत की गई। जिसके पोस्टर का विमोचन बुधवार को मन्दिर संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल, समाजसेवी गुलाब सिंह दॉखा, मोहनसिंह बुड़ीवाड़ा, गुलाब सिंह डंडाली, लालसिंह असाड़ा, हनुवन्त सिंह नौसर व प्रबन्धन कमेटी  सदस्यों के द्वारा किया गया। जिसका रजिस्ट्रेशन 10 अगस्त से 25 अगस्त तक किया जायेगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म जसोल धाम सूचना केन्द्र व वेबसाईट ूूूण्रंेवसकींउण्वतह के माध्यम से उपलब्ध कराये जायेगें। इसकी पात्रता बीपीएल कार्ड धारक होने के साथ द्वितीय वर्ष कॉलेज का विद्यार्थी होना आवष्यक है।  जिसमें मन्दिर संस्थान ने मालाणी व सिंवाची क्षेत्र के गरीब व वंचित परिवार (बीपीएल कार्ड धारक) के विद्यार्थियों के सपनो को साकार करने के उद्देश्य से सौ प्रतिशत छात्रवृति की योजना का आगाज किया जिसमें स्प्रिग बोर्ड एकेडमी जयपुर द्वारा की कोचिंग उपलब्ध करायी जायेगी। मन्दिर संस्थान ने गरीब परिवार के बालको के आरएएस व आईएएस बनने के सपनोँ को साकार करने का कार्य आज श्रावण शुक्ल तेरस के शुभ पावन पर्व पर बैनर का विमोचन के साथ शुरु किया। हर कोई अपने बच्चो के बारे में सोचता है। लेकिन श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान ने उन बालको के बारे में सोचा है जो कुछ कर गुजरने की चाह रखते है। मन्दिर संस्थान जो इस प्रकार का भाव लाया है और उनको स्प्रिंग बोर्ड के माध्यम से सुनहरे सपनो को साकार करने का निर्णय लिया है व अकल्पनीय है। मन्दिर संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव प्रगतिशील भारत के 75 साल पूरे होने और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का स्मरण करने तथा उसका उत्सव मनाने में हर व्यक्ति को व्यक्तिगत रुप से अपने आप से परिवर्तन कर सकारात्मकता के साथ सरकार की इस पहल में अहम कड़ी बनना है। उसी की सार्थकता को लेकर मन्दिर संस्थान जरूरतमन्द बालको को एक लक्ष्य के साथ आगे ले जाने का कार्य करेगा जिसमें मालाणी व सिवांची क्षेत्र के उन गरीब परिवारो के बालको को उच्च शिक्षा का सपना साकार करायेगा जिससे वो अपना ही नही परिवार व क्षेत्र का नाम भी रोशन करेगा। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के युवाओं को एक मंच पर जोड़ने और आगे लाने के लिए इस प्रकार का कार्य शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहा हैं। इस दौरान संस्थान अध्यक्ष, प्रबन्धन कमेटी सदस्य व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

तिरंगा हमारे स्वाभिमान का प्रतीक-जोगेन्द्रसिंह सिलोर

तिरंगा हमारे स्वाभिमान का प्रतीक हैं प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया है जिसको लेकर भाजपा द्वारा पूरे देश में हर घर तिरंगा फहराने के लिए कार्यकर्ता जुटे हुए हैं यह विचार स्थानीय डाक बंगले में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रदेश सहसंयोजक जोगेंद्रसिंह सिलोर ने व्यक्त किये उन्होंने प्रदेश भाजपा द्वारा प्रदेश से लेकर बूथ स्तर पर अलग अलग कार्यकर्ताओं की टोली बनाई गई है 9 से 12 अगस्त तक जनजागरण अभियान चलाया जायेगा साथ ही युवा मोर्चा द्वारा 11 12 को विशेष वाहन रैली व प्रभात फेरी के माध्यम से लोगो को जागृत किया जाएगा साथ ही 13 से 15 तक हर घर तिरंगा लगे इसके लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है आप सभी मिलकर राष्ट्र के इस महामहोत्सव में अपनी भागीदारी निभाये इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी जिला महामंत्री भरत मोदी जिला मंत्री खेताराम प्रजापत मदनसिंह नगर अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा कार्यक्रम के जिला संयोजक गोपाल पारीक जिला परिषद सदस्य उमाराम पटेल हितेश पटेल उपस्थित थे

आजादी अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा वाहन रैली का आयोजन,

अमृत महोत्सव में आमजन तिरंगा अवश्य फहराए:- बांठिया

तिंरगा वाहन रैली का आयोजन

बालोतरा।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिंरगा रैली का आयोजन किया।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने नेतृत्व तिरंगा वाहन रैली जसोल फांटा स्थित एम बी आर महाविद्यालय से रैली को भाजपा के वरिष्ठ नेता भवानी सिंह टापरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।रैली एमबीआर राजकीय पीजी महाविद्यालय के आगे से प्रारंभ कर छतरियों का मोर्चा,भैरू बाजार, नयापुरा, तिरंगा चौक, शास्त्री चौक, घण्टाघर रोड, रेलवे स्टेशन के आगे ,डाक बंगला, उपखंड अधिकारी कार्यालय, पुराना पादरू बस स्टैंड, पंचायत समिति रोड़ होते हुए पुनः एम बी आर महाविद्यालय के आगे समाप्त हुई।रैली में वंदे मातरम भारत माता की जय के नारों से पूरे बालोतरा शहर को गुंजायमान कर दिया।
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम और हर घर तिरंगा अभियान मनाया जा रहा है। इस साल देश आजादी के 75 साल मना रहा है। ऐसे में स्वतंत्रता आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले असंख्य शहीदों और वीरों को नमन कर हर घर में तिरंगा फहराएं।
देश की एकता के लिए, महान लोगों ने जो देश के लिए जो त्याग किया उनको याद रखना है। अपने बच्चों को स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बताना है, उनके योगदान को याद रखना है। भाजपा नेता भवानीसिंह टापरा ने सम्बोधित करते हुए कहा इस महोत्सव में प्रत्येक भारतीय की सहभागिता नजर आ रही है। हम सब को यह भी ध्यान रखना है है तिंरगा ध्वज को सम्मान के साथ फहराना है।हम सभी मिलकर इस राष्ट्रीय पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाये हर घर तिरंगा फहराये जो भारत के लिए एक नया इतिहास बने।इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नेमीचंद बारूपाल, वर्तमान अध्यक्ष प्रत्याशी स्वरूप सिंह सेतराऊ, भरत सिंह भाटी, कवराज सिंह भाटी,
राजू प्रजापत, सवाईसिंह मिठड़ा, सुमित रामावत,
विनोद घारु, हरीश घारु, प्रतिक बांठिया, प्रविण भाटी, भुपेन्द्र माली, सवाईसिंह, शारूख खिलजी, साहिल खान,करणसिंह जागसा, प्रकाश प्रजापत आदि मौजूद रहे।

रविवार, 31 जुलाई 2022

नाहटा जिला चिकित्सालय में बढाई सुविधाऐं,2 सोनोग्राफी मशीन व नवजात शिशु वार्ड की मशीनों का किया लोकार्पण।

राजकीय नाहटा जिला  चिकित्सालय बालोतरा में मरीजों की सुविधा हेतु राज्य सरकार द्वारा बजट धोषणा के तहत 28 लाख की कीमत की दो सोनोग्राफी मशीन और विधायक कोष से व नवजात देखभाल ईकाई (एसएनसीयु) हेतु  5 रेडीएन्ट हीट वार्मर मशीनों का शुभारम्भ विधायक मदन प्रजापत द्वारा विधिवत पूजा अर्चना एवं मन्त्रोचरण सहित किया गया। उससे बाद विधायक ने शिशु एवं महिला वार्डो में मरीजों  को दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन कर मरीजों के हाल जाने एवं चिकित्सालय प्रशासन को साफ-सफाई के साथ ही ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम के साथ ही ओपीडी में मरीजों की सुविधाऐं बढाने हेतु निर्देश दिये। विधायक ने पीएमओं भवानीशंकर गहलोत को सभी डाक्टरर्स एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की सेवाऐं समानुपात से निर्धारित करते हुए चौबीसों घण्टे एवं सातों दिन तैनात करने एवं चिकित्सालय परिसर में संचालित कैन्टीन, दवाईयो की दुकानों आदि पर साफ-सफाई के साथ ही दरों के निर्धारण की सूचि लगाने एवं मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के लिए आवश्यक छाया एवं बैठक व्यवस्थााओं के साथ ही आधुनिक सुविधाओं युक्त शौचालय सुविधा सुनिश्चित करने के निर्दश दिये । विधायक ने विधायक निधि से पूर्व में स्वीकृत पुलिस चौकी, आधुनिक सुविधायुक्त ओपीडी तैयार करवाने के निर्देश दिये। दुर्घटना एवं अन्य स्थिति में सी आर्म मशीन के अभाव में हड्डी ऑपरेशन के लिए मरीजों को रेफर किये जाने की स्थिति होने पर मरीजों एवं उनके परिजनों हो रही परेशानी से निजात दिलाने हेतु विधायक निधि से रिलिफ सोसायटी सदस्य चम्पालाल सुन्देशा एवं शंकरलाल सलुन्दिया के सुझाव पर चिकित्सालय प्रशासन व रक्तकोष मित्र मण्डल सेवा संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा मांग करने पर सी आर्म मशीन एवं साफ-सफाई हेतु स्वचलित सफाई मशीन उपलब्ध कराने की धोषणा की। इस अवसर पर पीएमओं भवानीशंकर गहलोत, नेता प्रतिपक्ष मेहबूबखां सिन्धी, प्रधान बालोतरा भगवतसिंह जसोल, युवा नेता असरफ अली, संगठन महामन्त्री शंकरलाल सलुन्दिया, मेडीकल रिलिफ सोसायटी सदस्य चम्पालाल सुंदेशा पार्षद धनराज धांची युवा नेता राजूभाई सेानी, संगठन महामन्त्री ओम भाटीया, मानवेन्द्र विश्वकर्मा, डाॅ हरीश खत्री, प्रभारी नरपत जीनगर उपस्थिति रहे।  

सोमवार, 11 जुलाई 2022

देश का सम्पूर्ण नेतृत्व होगा भाजपा के हाथ :चौहान

माउंट आबू में चल रहे तीन दीवसीय प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग में भारतीय जनता पार्टी जिला बालोतरा की अगुवाई  कर रहे जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान ने कहा की आने वाले समय में देश का सम्पूर्ण नेतृत्व भाजपा के हाथों में होगा,भाजपा जिला मिडिया प्रभारी धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष चौहान 10 जुलाई से 12 जुलाई तक चल रहे भाजपा प्रशिक्षण वर्ग में भाग ले रहे है उन्होंने जानकारी दी की इस वर्ग के अंतर्गत भाजपा केंद्र के और राज्य के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित है जिन्होंने बारी बारी से भाजपा की उपलब्धियों के बारें में जानकारी दी है जिसमें सर्वप्रथम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया और प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया द्वारा स्वागत कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम की प्रस्तावना और रुपरेखा रखी गयी,राजेंद्र राठौड़ द्वारा प्रदेश सरकार की विफलतायें एंव जन विरोधी नीतियों की जानकारी दी गयी और आगामी कार्यक्रम में केंद्रिय मंत्री कैलाश चौधरी,अर्जुन राम मेघवाल,राज्यवर्धन सिँह राठौड़,प्रदेश महामंत्री चंद्र शेखर शर्मा और अन्य वरिष्ठ नेताओं द्वारा प्रदेश में भाजपा सरकार को  सशक्त बनाने की योजना बनाई जायेगी,चौहान ने बताया की ये वर्ग तीन दिन का होगा और वें 12जुलाई को वर्ग को समापन कर बालोतरा लौटेंगे!

बुधवार, 4 मई 2022

कर्ज तले डूबे कैशियर ने रची लूट की कहानी,सहयोगी के साथ मिलकर 4 लाख की फर्जी लूट को दिया अंजाम,

बालोतरा कस्बे में 1 मई को पेट्रोल पंप कैशियर के साथ 4 लाख की लूट मामले में पुलिस ने किया खुलासा।पुलिस जांच में कैशियर ने ही  लूट की मनगढंत कहानी रचकर करीब3 लाख 54 हजार हड़पने की साजिश रची,पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए एक अन्य सहयोगी कार्मिक को गिरफ्तार किया।

दरअसल 1 मई को बालोतरा के नया बस स्टैंड स्थित पेट्रोल पंप के कैशियर गोविंद पूरी ने बताया कि वह पेट्रोल पंप का दिन भर का जमा हुआ केश दूसरी ब्रांच पर जमा करवाने जा रहा था कि आयकर भवन के पास बाइक सवार दो यूवको ने उसकी आँखों मे मिर्ची डालकर करीब 4 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए,मामले की सूचना पर बालोतरा पुलिस ने जांच प्रारम्भ की तो पीड़ित कैशियर पर शक हुआ।पुलिस ने कैशियर पर निगाह बनाये रखी और उससे कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया,उसने बताया कि पेट्रोल पंप के एक अन्य कार्मिक के  साथ मिलकर उसने यह साजिश रची।
कैशियर गोविंदपुरी के अनुसार उस पर करीब 5-6 लाख का कर्जा हो गया था और लेनदार रोज पैसे को लेकर उस पर दबाव बना रहे थे,पेट्रोल पंप के मैनजर की छुट्टी पर होने से पम्प के कलेक्शन कैश को मुख्य ब्रांच में जमा करवाने की जिम्मेवारी उसे दी गई थी,एक बार उसने पैसे मुख्य ब्रांच में जमा करवाये,रोजाना लाखो के केश कलेक्शन को देखते हुए उसने अपने सहकर्मी जगराम के साथ फर्जी लूट की योजना तैयार की ।
रात को आयकर भवन के पास अंधेरा होने के कारण अपने ऊपर मिर्च पाउडर उंडेलकर रुपयों से भरा बैग सहयोगी को सौप दिया और अपने साथ फर्जी लूट को लेकर चिल्लाने लगा ,आसपास के लोगो के जमा होने पर उसने अपने साथ दो अज्ञात बाइक सवारों द्वारा रुपयों से भरा बैग छीनने की कहानी सुनाई।थानाधिकारी बाबूलाल रैगर ने टीम के साथ उसपर निगाह बनाये रखी आवर शक होने पर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।पुलिस ने आरोपी के सहयोगी के पास से लूट की रकम भी बरामद की ।

गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022

बीजेपी ने बालोतरा को जिला बनाने की दोहराई मांग,बजट में क्षेत्र की उपेक्षा को बताया निराशाजनक।


प्रदेश के कल पेश हुए बजट को लेकर आज बालोतरा जिला बीजेपी द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर निराशाजनक करार दिया गया,बीजेपी के जिला प्रभारी शंकरसिंह राजपुरोहित कहा कि बजट में क्षेत्र की प्रमुख मांग जिला बनाने की थी जिसे पूरा नही कर गहलोत सरकार ने क्षेत्र की जनता को निराश किया है।इस बजट में सिर्फ घोषणाएं जर आंकड़ो का खेल रच है,पूर्व बजट की घोषणाएं भी अभी धरातल पर नही उतर पाई है और वित्तीय संकट के बावजूद घोषणाए कर जनता को गुमराह किया गया है।राजपुरोहित ने बताया कि पचपदरा के विधायक की मांग को नजरअंदाज करने का मतलब मुख्यमंत्री विधायक की सुनते ही नही है,विधायक द्वारा जूतों का त्याग करना महज नाटक है,वही क्षेत्र के मुद्दों को लेकर सदन में प्रश्न नही उठाने का प्रण लेना जनता की उम्मीदों पर पानी फेरना है। बीजेपी जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान ने भी बजट को महज घोषणाओं का पिटारा बताया कहा कि पूर्व बजट में क्षेत्र के एडीएम कार्यालय,स्किल डवलपमेंट सेंटर,आदि घोषणाए की गई थी लेकिन वो भी महज फाइलों में कैद होकर रह गई। नगरपरिषद सभापति सुमित्रा जैन ने भी बजट में क्षेत्र के लिए विशेष पैकेज व उद्योग को संकट से उबारने को लेकर कोई घोषणा नही होने पर निराशाजनक करार दिया।उन्होंने कहा कि नगरपरिषद के लिए आवश्यक विकास कार्यो के लिए भी कोई घोषणा नही की गई। वही बीजेपी किसान मौर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपतसिंह राजपुरोहित ने बजट को किसान विरोधी करार देते हुए कहा सरकार के घोषणापत्र के अनुरूप ऋण माफी नही हुई और किसानों को किये गए वादों को भी पूरा करने में सरकार विफल रही है। बीजेपी के सभी पदाधिकारियों ने बालोतरा को जिला बनाने की मांग उठाते हुए कहा कि पिछले 40 साल से जिले की मांग लंबित है मुख्यमंत्री को इस पर पुनः विचार करना चाहिए,जिले की मांग को लेकर जल्द ही बीजेपी ने रणनीति के तहत आंदोलन करेगी। 

बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

प्रदेश सरकार के 2023 बजट घोषणाओं से पचपदरा वासी हुए निराश,बालोतरा को जिला बनाने की मांग पर लगी निराशा हाथ,विधायक ने भी जूते चप्पल नही पहनने के संकल्प को लेकर विधानसभा के बाहर जूतों का किया त्याग।

 बजट 2023 में पचपदरा विधानसभा को मुख्यमंत्री ने भले ही कई नई सौगात दी लेकिन बालोतरा को जिला बंनाने की मांग इस बार भी पूरी नही हो पाई। विधायक मदन प्रजापत के संकल्प सहित सिवाना विधायक हमीर सिंह,केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी,पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम सहित दर्जनों जनप्रतिनिधियों की मांग को इस बार भी नजरअंदाज कर दिया गया। 2023 के बजट में पचपदरा विधानसभा को भले रिफाईनरी से सम्बंधित 383 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में पीसीपीआईआर  की सौगात मिली लेकिन स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने को लेकर कोई ठोस घोषणा नही की गई। इस बजट में क्षेत्र को महज मंडली के पीएचसी को सीएचसी,बालोतरा में सावित्री बाई फूले बालिका छात्रावास,ग्राम पंचायत चांदेसरा में 33/11 केवी जीएसएस,पोकरण-फलसुंड-बालोतरा-सिवाना पेयजल परियोजना में 245.76 करोड़ , 25 किलोमीटर सड़क,कुड़ी व डोली के वन्य जीवों के लिए रेस्क्यू सेंटर और रिफाईनरी में स्थानीय 1लाख 40 बेरोजगारों को रोजगार की ही सौगात मिल पाई है। क्षेत्र के पलायन को मजबूर पोपलीन कपड़ा उद्योग के लिए किसी विशेष पैकेज की घोषणा नही होने से उद्यमी भी मायूस नजर आए। बालोतरा के जिले की मांग इस बजट में भी पूरी नही होने पर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने अपने संकल्प के अनुसार विधानसभा के बाहर अपने जूतों का परित्याग किया,विधायक ने जिला नही बनने पर जूते चप्पल नही पहनने व प्रश्नकाल में कोई प्रश्न नही उठाने का संकल्प लिया था ,आज के बजट में जिले की घोषणा नही होने पर विधायक सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी भी मायूस नजर आए। बीजेपी ने भी जिले की मांग पूरा नही होने पर बजट को महज राजनीतिक बताया,किसानों के ऋण माफी सहित अन्य मांगों के पूरा नही होने पर इस बजट को महज कागजी बजट बताया।पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी,जिलाध्यक्ष महेश चौहान,गणपत बांठिया ने इस बजट को महज राजनीतिक बजट बताया ओर कहा कि क्षेत्र में रिफाईनरी सहित अन्य मापदण्डो पर खरा उतरने के बावजूद जिले की घोषणा नही करना निराशाजनक है ।वित्त के अभाव में बजट घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने में सरकार नाकाम रहेगी।

शुक्रवार, 28 जनवरी 2022

अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम के तहत स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार,13 ग्राम स्मैक के साथ 11 हजार की नकदी भी की बरामद।

बालोतरा

कस्बे में युवाओं की नसों में जहर घोला जा रहा है,कस्बे में कई जगह चोरी छुपे स्मैक का कारोबार जारी है।स्मैक के बढ़ते प्रचलन के चलते कई युवक अपराध की राह पकड़ रहे है।पुलिस द्वारा कभी कभार कार्यवाही के चलते स्मैक कारोबारियो में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। एसपी दीपक भार्गव के निर्देश पर बालोतरा पुलिस ने आज एक महिला के कब्जे से 13 ग्राम स्मैक बरामद कर उसे गिरफ्तार किया।पुलिस की गश्त के दौरान जीरो रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिस को देखकर एक महिला भागने लगी ,जिस पर उसे पकड़ कर पूछताछ व तलाशी ली गई तो महिला के पास से करीब 32 पूड़ियों में स्मैक बरामद की,पुलिस ने महिला के पास से 11 हजार की नकदी के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी बरामद किया। पुलिस उप निरीक्षक सुखराम ने बताया कि गिरफ्तार महिला का नाम कमला पत्नी धर्मपालसिंह जाट निवासी गुंदीवाला बेरा ,सराणा के कब्जे से स्मैक बरामद की गई है जिसको लेकर उसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। पहले भी महिला का स्मैक बेचते हुए वीडियो वायरल हुआ था।जानकारी के अनुसार करीब एक वर्ष पूर्व भी इस महिला का स्मेक तौलते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था लेकिन उसको लेकर पुलिस ने भी कोई कार्यवाही नही की थी,बताया जा रहा है राजनीतिक रसूखदार आरोपी महिला कमला शिक्षा विभाग में पैरा टीचर के पद पर कार्यरत है। बालोतरा कस्बे में कई जगह स्मैक का कारोबार जारी है,कस्बे के समदड़ी रोड़, नया बस स्टैंड,ओद्योगिक क्षेत्र में स्मैक कारोबारी बैखोफ होकर युवा पीढ़ी को नशे की और धकेल रहे है,वही पुलिस भी छोटे छोटे कारोबारियों पर हाथ मार कर वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही है,कस्बे में स्मैक सप्लाई करने वाले गिरोह तक पहुचने में पुलिस नाकाम नजर आ रही है।कस्बे में स्मैक,डोडापोस्त,एमडी ड्रग्स व अफीम आसानी से उपलब्ध हो रही है। पुलिस की कार्यवाही में बालोतरा पुलिस थाना के उप निरीक्षक सुखराम,ASI चुतराराम,हेडकांस्टेबल गणेशराम,कांस्टेबल ठाकराराम,मेघाराम, धर्मेंद्रसिंह,देवाराम,उदयसिंह,कैलाशदान,रूपाराम व महिला कांस्टेबल अचली शामिल रहे।