रविवार, 17 दिसंबर 2023

माँ रूपादे मन्दिर के छठे वार्षिक पाटोत्सव में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन..

क्षेत्रवासियों के प्रेम, सौहार्द व माँ रूपादे जी के प्रति भक्तों की आस्था ने मन को मोहा- रावल किशनसिंह
माँ रूपादे मन्दिर के छठे वार्षिक पाटोत्सव में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
तिलवाड़ा :- श्री रावल मल्लीनाथ श्री राणी रूपादे संस्थान (तिलवाड़ा) की ओर से पालियाधाम स्थित संत शिरोमणि श्री राणी रूपादे जी मन्दिर के छठे वार्षिक पाटोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री श्री 1008 श्री पारसराम जी महाराज जेतेश्वर धाम (सिणधरी) व श्री श्री 1008 श्री भरतगिरि जी महाराज नागाजी का धुणा (बालोतरा) के पावन सानिध्य व संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल के मार्गदर्शन में छठे वार्षिक पाटोत्सव कार्यक्रम के तहत रात्रि जागरण, ध्वजपूजन, ध्वजारोहण व महाप्रसादी का आयोजन किया गया। वैदाचार्य श्री दीपक भट्ट, श्री नीतेश त्रिपाठी व पंडित श्री मनोहरलाल अवस्थी द्वारा गणपति पूजन, श्रीशुक्त, पुरुशुक्त, रुद्र्शुक्त, दुर्गासप्तशती पाठ, पंचांग पीठ पूजन, कलश पूजन, नवग्रह पूजन, सोड़समात्रिका पूजन, सप्तघृतमात्रिका पूजन, प्रधान देवी श्री राणी रूपादे जी का पूजन व हवन के साथ ध्वजपूजन किया गया। उसके बाद श्री रावल मल्लीनाथजी व उनकी राणी संत शिरोमणि श्री राणी रूपादे जी के समस्त भक्तों की ओर से मन्दिर शिखर पर गाजे बाजे के साथ छतिशी कौम की उपस्थिति में संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई। इस दौरान जयकारों से मन्दिर परिसर गुंजायमान हुआ। 

संस्थान प्रबंधन कमेटी सचिव सुमेरसिंह वरिया ने बताया कि पालियाधाम में संत शिरोमणि माँ श्री राणी रूपादे जी मन्दिर (पालियाधाम) के छठे वार्षिक पाटोत्सव कार्यक्रम को लेकर संस्थान की ओर से रंग बिरंगी रोशनी व फूलों से मन्दिर प्रांगण में आकर्षक सजावट की गई। साथ ही मन्दिर में विराजित माँ रूपादे जी की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया। श्री राणी रूपादे मंदिर के छठे वार्षिक पाटोत्सव की पूर्व संध्या पर शतचंडी हवन व दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ भजन संध्या का अयोजन हुआ। जागरण में स्थानीय भजन गायकों तेजाराम, हेमाराम, समर्थाराम द्वारा सुमधुर वाणी में रावल श्री मल्लीनाथ जी की शौर्य गाथाऍं, श्री रूपादे जी की वेल, मालदे जी की महिमा, श्री राणीसा भटियाणीसा के भजन आदि की समधुर वाणी में प्रस्तुतियां दी गई। श्री पारसराम जी महाराज (सिणधरी) ने कहा कि वर्तमान में शिक्षा का अधिक महत्व है। हम समाज में बालिकाओं को आगे लाकर शिक्षित करें। तथा धर्म के विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि संस्कार व संयम रूपी पूंजी से जीवन को आगे बढ़ाने की दिशा मिलती है। सनातन धर्म हमारी सांस्कृतिक विरासत को संजोए हुए है। हमें इसका संरक्षण करना है। उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम धारणा के साथ मुख्य लक्ष्य सामाजिक, आर्थिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ समाज का विकास करना था ताकि देश और दुनिया एक ही समय में प्रगति कर सकें। कार्यक्रम में श्री भरतगिरी जी महाराज (बालोतरा) ने कहा कि व्यक्तिगत जीवन में आगे बढ़ने और भारत को फिर से विश्वगुरु बनाने के लिए प्रत्येक हिंदू को सनातन धर्म के सिद्धांतों को पूरी तरह से अपनाना होगा। वेदों, उपनिषेदों और गीता से सभी वैज्ञानिक प्रबंधन और जीवन कौशल का अध्ययन करना होगा और एकजुट हिंदू के रूप में समाज में आगे बढ़ना और काम करना होगा। संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल ने कहा कि पालियाधाम का नजारा मन को मोहित करने वाला है। ये स्थानीय क्षेत्रवासियों के प्रेम सौहार्द एवं माँ रूपादे जी के प्रति समस्त भक्तों की आस्था तथा माँ की असीम कृपा से ही संभव हुआ है। यंहा प्रमुख सन्त महात्माओं का आगमन हुआ है। कुछ दिनों पूर्व ही जगतगुरु शंकराचार्य श्री नरेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज सुमेरूपीठ (काशी) ने पालिया धाम पधारकर मंदिर को निहारा था। उन्होंने कहा कि मनुष्य ईश्वर पर सच्ची श्रद्धा रखें तो नियति और ईमानदारी से सारे कार्य सिद्ध कर सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज के दौर में श्री राणी रूपादे जी के भजनों में बताये गए उपदेश और सत्य के मार्ग पर चलने से मनुष्य के सर्व कार्य सिद्ध होते हैं। श्री राणी रूपादे जी का मन्दिर पालियाधाम (तिलवाड़ा) छत्तीशी कौम की आस्था का प्रमुख केन्द्र है। यहां पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन लाभ लेते हैं तथा उनकी सम्पूर्ण मनोकामनाएँ माँ रूपादे जी पुरी करती है। कार्यक्रम में राव किशनसिंह मेवानगर व राव योगेश सुंदेशा ने रावल मल्लीनाथ जी, श्री राणी रूपादेजी व श्री जगमाल जी उत्पति व वंश पर प्रकाश डालते हुए संक्षिप्त में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान महाप्रसादी के लाभार्थी श्री मल्लीनाथ ट्रावेल्स (बालोतरा) भगवानसिंह जागसा व भभूतसिंह नोसर को संस्थान द्वारा स्मृति चिन्ह देते हुए सम्मानित किया गया।
यह रहे मौजूद 
इस शुभ अवसर पर पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, संस्थान समिति सदस्य गुलाबसिंह डंडाली, मोहनसिंह बुड़ीवाडा, हडवंतसिंह नोसर, प्रवीणसिंह, भीमसिंह टापरा, विक्रमसिंह, शम्भूसिंह, गणपतसिंह असाड़ा, मांगुसिंह जागसा व सूरजभानसिंह दाखा, गणपतसिंह सिमालिया, ठा. गजेन्द्रसिंह जसोल, ऊदयसिंह डंडाली, दीपसिंह, स्वरूपसिंह, लाखसिंह, भगवानसिंह, मनोहरसिंह जागसा, शोभसिंह, भूपतसिंह, जोगसिंह, प्रेमसिंह, सुरेन्द्रसिंह असाड़ा, मनोहरसिंह टापरा, हेमसिंह, देवीसिंह, भगवतसिंह बुड़ीवाडा, गुमानसिंह मेवानगर, जालमसिंह, पिंटूसिंह नोसर, जेतमालसिंह राठौड़ आवासन मण्डल, सुजाराम सुन्देशा, अमराराम माली, मोहनभाई पंजाबी, राजेश भाई कौशल बालोतरा, देवाराम, गणपतलाल माली जसोल व मालाणी क्षेत्र के प्रबूद्धजनों सहित हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

शुक्रवार, 6 अक्तूबर 2023

जसोलधाम ने विद्यालय को लिया गोद जल्द बनेगा 8.67 करोड़ की लागत का भवनजिला कलेक्टर बालोतरा को सौंपे निर्माण कार्य के दस्तावेज

जसोल- वर्तमान में शिक्षा के परिदृश्य को बेहतर बनाने में लिए हर कोई प्रयत्नशील है। उसी कड़ी में श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान (जसोलधाम) भी आगे आया है। संस्थान की और से रावल किशनसिंह जसोल ने बालोतरा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अपना नवाचार जोड़ते हुए महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय (आवासन मण्डल) बालोतरा को गोद लेने की घोषणा की थी। जिसको लेकर जिला कलेक्टर से कार्यों के दस्तावेज देकर स्वीकृति मांगी। मन्दिर संस्थान सदस्यों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विन के पँवार को दस्तावेज सौंपते हुए जल्द ही विभागीय स्वीकृति जारी करने की बात कही। संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल ने कहा कि लोगों की आम धारणा के तहत सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों की तुलना में कई सुविधाओं का अभाव है। यदि गैर-सरकारी संगठन और गैर-लाभकारी गैर सरकारी संगठन इन सरकारी स्कूलों को गोद लेने और उनकी मौजूदा स्थितियों में सुधार करने के लिए आगे आना शुरू कर दें तो यह धारणा एक दिन मिथक बन सकती है। हमने अब महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय जो कि एक सरकारी विद्यालय है उसे गोद लिया है। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा निर्माण से संबंधित प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल दस्तावेज तैयार करने के साथ और तकनीकी कार्य किया जा रहा है।
विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। जिसे जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि छात्र समाज, परिवार, समुदाय और राष्ट्र की रीढ़ और भविष्य हैं। नई इमारत बनने से स्कूल में स्थान की कमी झेल रहे विद्यार्थियों को जल्द राहत मिलेगी। गौरतलब है कि बालोतरा जिला बनने के बाद शहर के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का महत्व और बढ़ गया है वर्तमान में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के विद्यार्थी खुले में ग्रीन नेट के नीचे बैठकर विद्या ग्रहण करते है जिससे विद्यार्थियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। संस्थान की और से होने वाले भवन निर्माण से बालोतरा शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों को इससे बहुत फायदा होगा। संस्थान ने सरकारी विभाग से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान करें ताकि जल्द भवन निर्माण कार्य करवाकर विधालय को सुपुर्द किया जा सके। स्कूल की इमारत निर्माण का कार्य 8.67 करोड़ रुपये की लागत से होना है। निर्माण कार्य के तहत विद्यालय में 44,000 स्क्वायर फीट क्षेत्र में बनने वाले 3 मंजिला भवन निर्माण जिसमें कक्षा कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, पुस्तकालय, भौतिकी रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान लेब, प्रधानाचार्य कार्यालय, शिक्षक कार्यालय, बरामदे, शौचालय निर्माण कार्य किया जाएगा। विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार स्कूल में जिन सुविधाओं की कमी है, उन्हें देखते हुए विभाग ने यह कार्य योजना तैयार की है। जिसके तहत मन्दिर संस्थान द्वारा गोद लेकर अब नई इमारत बनाकर  सौंद्रीयकरण कर उनमें सुविधाओं में बढ़ोतरी से शीघ्र ही आपको विद्यालय की सूरत बदली हुई नजर आएगी। इस दौरान संस्थान समिति सदस्य कुंवर हरिश्चंद्रसिंह जसोल, सूरजभान सिंह दांखा, विद्यालय कमेटी अध्यक्ष देवीसिंह कितपाला, पूर्व नगर परिषद सभापति रतनलाल खत्री, सेवानिवृत भू-अभिलेख निरीक्षक घनश्यामसिंह शेखावत, संस्थान प्रबंधक जेठूसिंह मौजूद रहे।

गुरुवार, 14 सितंबर 2023

बालोतरा से पचपदरा मुख्य मार्ग का होगा सौंदर्यकरण,6 लेन और 25 मीटर चौड़ा होगा मुख्य मार्ग।




बालोतरा शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु जिला कलक्टर राजेंद्र विजय की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपखंड अधिकारी राजेश कुमार, नगर परिषद आयुक्त मघराज डूडी, पचपदरा तहसीलदार इमरान खान, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मुकेश जोशी, नगर परिषद के अधीक्षण अभियंता योगेश शर्मा उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने पचपदरा से बालोतरा शहर में नगर परिषद तक 8.5 किलोमीटर सड़क मार्ग के विकास करने के संबध में चर्चा करते हुए बताया कि शहर के इस 8.5 किलोमीटर मुख्य मार्ग को 6 लेन तथा 25 मीटर चौड़ा कर विकास किया जाएगा। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण भी किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने रिडकोर, नगर परिषद और सार्वजनिक निर्माण विभाग को सामंजस्य स्थापित कर रोडमेप तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस मुख्य मार्ग के आस पास किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य मार्ग जीरो सेट पर हो रहे स्थायी निर्माण को तुरंत हटाने के निर्देश दिये।गौर तलब है कि बालोतरा से पचपदरा मेगा हाईवे पर जो पंजाब को कांडला बंदरगाह से जोड़ता है,इसलिए इस हाईवे पर रोजाना सैकड़ो की संख्या में भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है,वही बालोतरा कस्बे व रिफाईनरी के बीच सुबह व शाम के समय मजदूरों व इंजीनियरों को लाने ले जाने वाले वाहन,निर्माण कार्यो में लगे भारी वाहन और बालोतरा-जोधपुर सड़क मार्ग पर चलने वाले निजी बसे की आवाजाही बनी रहती है,इस कारण इस मार्ग पर ट्रैफिक दबाव ज्यादा होने से हर समय दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।बालोतरा पचपदरा के 6 लेन को लेकर बन रही कार्य योजना को लेकर लोगो मे भी काफी उत्साह है।

सोमवार, 11 सितंबर 2023

पेड़- पौधों के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं - हरिश्चंद्र सिंह


जसोल- पेड़ पौधे मानव जीवन का अभिन्न अंग है। बिना पेड़- पौधों के मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। ये बात कुंवर हरिश्चंद्र सिंह जसोल ने आजादी के अमृत महोत्सव पर श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान जसोल की और से एमबीआर राजकीय महाविद्यालय में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान कही। इस कार्यक्रम के माध्यम से संबोंधित करते हुए कहा कि हम सभी को पर्यावरण सरंक्षण हेतु छोटे-छोटे प्रयास करने चाहिए हमारे इन्ही प्रयासों से भविष्य में पर्यायवरण सरंक्षण संभव है। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जेतमालसिंह राठौड़ ने कहा कि जिले के भामाशाह प्रदेश में सबसे ज्यादा सहभागिता निभा रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में योगदान करने वाले भामाशाहों को अब उच्च सम्मान मिल रहा है। श्री राणी भटियाणी संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल के मार्गदर्शन में ट्रस्ट ने शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि रावल साहब का मानना है कि समाज हमें बहुत कुछ देता है। सक्षम होने पर व्यक्ति का दायित्व बनता है कि वे भी समाज के लिए कुछ ऐसा करें कि प्ररेणा बन जाए। इसी भावना को लेकर मन्दिर संस्थान ने जिले में विद्यालय की तस्वीर को बदलने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में दानदाताओं द्वारा विधालयो व शिक्षण संस्थाओं में भौतिक विकास एवं अन्य संसाधन उपलब्ध करवाकर जो सहयोग मिल रहा है वो उन बालको के भविष्य को सँवारता है। इसी के तहत आज जयपुर में संस्थान को शिक्षा भूषण अवार्ड से नवाजा गया| राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (बालोतरा) के कनिष्क अभियंता भल्लाराम ने कहा कि अगर मानव को बचाना है तो हमें पौधे लगाना अति- आवश्यक होगा एवं उनकी देखभाल करना हमारा फर्ज बनता है। पौधे रहेंगे तो मानव रहेगा, जीव जंतु भी रहेंगे नहीं तो पर्यावरण संरक्षण खत्म हो जाएगा, इसलिए हमें पर्यावरण सरंक्षण को महत्व देते हुए हर घर में पौधा लगाकर क्षेत्र को हरा-भरा बनाकर खुशहाल करना है। साथ ही मानव जीवन के बारे में विचार करते हुए पौधों को महत्व दें। एमबीआर महाविद्यालय प्राचार्य हरदानराम ने सभी अतिथियों का आभार जताया और कहा कि हमारे छोटे से निवेदन पर मन्दिर संस्थान ने सहयोग किया। इस दौरान मोहनसिंह बुड़ीवाड़ा, ऊदयसिंह, गुलाबसिंह डंडाली, गणपतसिंह सिमालिया, हड़मतसिंह नौसर, प्रवीणसिंह टापरा, स्वरूपसिंह जागसा, जोगसिंह असाड़ा, मोहन भाई पंजाबी मौजूद रहे।
जसोलधाम का हुआ राज्य स्तर पर सम्मान- 
सरकारी स्कूलों में नवाचार में श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान ने अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है। जिसको लेकर बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में आयोजित हुए राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में संस्थान को शिक्षा भूषण अवार्ड शिक्षा मंत्री डॉ बीड़ी कल्ला द्वारा सम्मानित किया गया। मन्दिर संस्थान ने समाज के उस तबके के उत्थान के लिए कार्य किया जो हमेशा से वंचित रहा है। मन्दिर संस्थान ने जिले में विद्यालयों की तस्वीर को बदलने का कार्य किया। शिक्षा के क्षेत्र में विधालयों व शिक्षण संस्थाओं में भौतिक विकास एवं अन्य संसाधन उपलब्ध करवाकर जो सहयोग किया है जिससे बालको के भविष्य को सँवारता है। साथ ही उनको विधालयों में जरूरत की सामग्री देकर विधालयो के विकास की अवरुद्ध यात्रा को फिर से शुरू करने का कार्य किया।
छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 17 को- 
श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान व स्प्रिंग बोर्ड एकेडमी जयपुर के संयुक्त प्रयासों से शुरू की गई शत प्रतिशत छात्रवृत्ति योजना के आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो गई। अब 17 सितम्बर को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। छात्रवृत्ति योजना को लेकर आयोजित होने वाली परीक्षा में भारत व राजस्थान का इतिहास, मालाणी एवं सिवांची क्षेत्र का इतिहास, राजव्यवस्था, भूगोल, सामान्य विज्ञान के साथ निबंध लेखन से सम्बंधित प्रश्नों का समावेश होगा। योजना में भाग ले रहे सभी विद्यार्थी इन विषयों का अध्ययन कर उत्कृष्ट परीक्षा देकर लाभ ले सकते है।
मिर्गी, पेट व लिवर रोग शिविर 22 से- 
श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान जसोलधाम में 22 व 23 सितम्बर को मिर्गी रोग, पेट व लिवर रोग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। संस्थान के द्वारा आयोजित हो रहे शिविर में मिर्गी रोग विशेषज्ञ डॉ. चतुर्भुज सिंह जसोल व पेट और लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ नितिन पटेल अपनी सेवा देंगे। उक्त रोगों से सम्बंधित मरीज पहले पंजीकरण संस्थान दूरभाष नंबर 92165-96950 पर करवा कर रोगों सम्बन्धी चिकित्सा एवं परामर्श की जानकारी प्राप्त कर सकते है|

शनिवार, 25 मार्च 2023

नंगे पांव की तपस्या के बाद जसोल माँ को विधायक प्रजापत ने नवाया शीशनवरात्रा पर्व के चौथे दिन मंदिर परिसर में किया गया माँ कूष्मांडा का पूजन

 
जसोल- जिले की सौगात के बाद पचपदरा विधायक मदन प्रजापत जसोल माँ के दरबार पहुंचे। जंहा उन्होंने जगतजननी श्री माता राणी भटियाणी, श्री बायोसा, श्री सवाईसिंह, श्री लाल बन्नासा, श्री खेतलाजी व श्री भेरुजी की पूजा अर्चना की। ओर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दीर्घायु व प्रदेश के खुशहाली की कामना की। विधायक प्रजापत के जसोलधाम में पहुँचने पर श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान की ओर से स्वागत किया गया। इस दौरान संस्थान सदस्य कर्नल शंभूसिंह देवड़ा से शिष्टाचार भेंट की। विधायक प्रजापत ने कहा कि विधानसभा में बजट से पहले में माता राणी भटियाणी का आशीर्वाद लेते हुए रवाना हुआ। जसोल माँ की कृपा से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो सौगात दी है। जिसके बाद क्षेत्र में लोग खुशी मना रहे है। उन्होंने कहा कि मैने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जो मांगा वह मिला और जिले की सौगात देकर समूचे मालाणी क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया। जसोलधाम में माता के दर्शनों के बाद मन माँ के प्रति जुड़ गया। और रावल साहब के सानिध्य में जो विकास हो रहा है। वो अपने आपको क्षेत्र के साथ जोड़ रहा है। ओर लाखो की संख्या में आने वाले माता राणी के भक्तों की आस्था का केंद्र जसोलधाम का नजारा खूबसूरती से भरा हुआ है। और जसोल धाम की एक अलग ही पहचान है। संस्थान सदस्य कर्नल शंभूसिंह देवड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्षेत्र वासियों को बालोतरा को जिला बनाते हुए विकास के नए आयाम के साथ जोड़ा है। और आपके 13 महीनों की नंगे पांव चलने की तपस्या का परिणाम है कि बालोतरा के साथ प्रदेश में जिला बनने की बौछार कर दी। इस दौरान फतेहसिंह, कुँवर हरिश्चंद्रसिंह, गजेंद्रसिंह जसोल, गुलाबसिंह, जगदीशसिंह, जितेंद्रसिंह डंडाली, पुंजराजसिंह वरिया, हड़मतसिंह नौसर, मांगुसिंह जागसा, गणपतसिंह सिमालिया, लालसिंह, रणवीरसिंह, जोगसिंह, भूपतसिंह, त्रिभुवनसिंह असाड़ा, सुमेरसिंह डाभड़, बालोतरा प्रधान भगवतसिंह, जसोल सरपंच ईश्वरसिंह, रतन खत्री, दिनेश प्रजापत बालोतरा, मूलाराम माली, प्रवीण जैन, तरुण जैन, कांतिलाल जैन जसोल सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे|
नवरात्रि के चौथे दिन मंदिर में हुई पुजा अर्चना - नवरात्रि के चौथे दिन मंदिर परिसर में विधि-विधान से माँ कूष्मांडा की पूजा की गई व विश्व कल्याण की कामना करते हुए आहुतियाँ दी गई| नवरात्रि के चौथे दिन माँ दुर्गा के चतुर्थ स्वरूप कूष्मांडा की पूजा का विधान है इनकी मंद हंसी से ही ब्रह्माण्ड का निर्माण होने के कारण इंका नाम कूष्मांडा पड़ा. माँ कूष्मांडा की आठ भुजाएँ है, वे इनमें धनुष, बाण, कमल, अमृत, चक्र, गदा और कमण्डल धारण करती है. माँ के आठवें हाथ में माला सुशोभित रहती है|

भारत माता पूजन और नववर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम साधु संतो के सानिध्य में आयोजित होगा।


भाजपा बालोतरा पूर्व जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान द्वारा आयोजित किया जाने वाला भारतीय नववर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम रविवार 26 मार्च क़ो शाम 4 बजे से द जूरी रिसोर्ट बालोतरा में आयोजित किया जाएगा।आयोजन कर्ता चौहान ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत साधु संत सम्मान,अतिथि सम्मान व भारत माता पूजन एवम् आरती का कार्यक्रम रखा गया है। इसके साथ ही सामाजिक,चिकित्सा,कला संस्कृति,साहित्य,पर्यावरण व खेलकूद में अपनी विशेष भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा व बालोतरा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रमुख भामाशाहों का विशेष सम्मान समारोह रखा गया है।कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र ब्रज की होली व कृष्ण लीला सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे,चौहान ने कहा कि कार्यक्रम करने का मूल उद्देश्य निस्वार्थ भाव से सामाजिक सेवाएं दे रहे व्यक्तियों का सम्मान करना रहेगा। कार्यक्रम को लेकर गांव गांव जाकर कार्यकर्म में आने का न्योता दिया।इस कार्यकर्म में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिँह शेखावत,केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री कैलाश चौधरी,राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत,सिवाना विधायक हमीर सिँह भायल,पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, नगर परिषद् सभापति सुमित्रा जैन उपजिला प्रमुख खेताराम कालमा,कल्याणपुर प्रधान उम्मेदसिंह अराबा सहित कई वरिष्ठ नागरिक व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे!

मंगलवार, 21 मार्च 2023

प्रेम व भाईचारे के साथ जिये जीवन-तुलसाराम जी महाराज

प्रेम व भाईचारे से जीवन जिये मानव जीवन वो भी भारत की भूमि पर बड़े सौभाग्य से मिलता है यह विचार पूज्य गुरुदेव तुलसाराम जी महाराज ने नगर के मालानी फूड्स पर आयोजित प्रेम सभा में व्यक्त किये महेंद्र परमार ने बताया कि मालानी फूड्स पर प्रेमसभा का आयोजन श्री श्री 1008 श्री तुलसाराम जी महाराज व निर्मलदास जी महाराज के सानिध्य में आयोजित हुई इस दौरान भजन सम्राट प्रकाश माली बंशीलाल परमार द्वारा गुरुदेव का सॉल व माल्यर्पण कर स्वागत किया गया इस दौरान गुरुदेव ने सर्वप्रथम भारतीय हिंदू नववर्ष की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छल कपट से दूर रहकर मानव सेवा में जुटे उन्होंने कहा कि अपनी सनातन संस्कृति हमें वनस्पति में जीव जंतुओं में भी ईश्वर के वास होने का प्रमाण देती है हमे पर्यावरण के प्रति भी जागरूक रहना चाहिए हमारी संस्कृति में यह त्योहार मेले हमे आपसी भाईचारे से रहने की प्रेरणा देते हैं ।महंत निर्मलदास ने कहा कि हमे संतों के बताये मार्ग पर चलकर हमारे जीवन को धन्य करना होगा हमारे धर्म को बचाने के लिए एकता का परिचय देकर एकजुट रहना चाहिए 
इस अवसर पर श्याम पालीवाल मोहन लाल पंवार डूंगरचंद प्रेम अरुण सालेचा  खेताराम प्रजापत जीतू मेवाड़ा नेमाराम हर्ष माली अशोक प्रजापत केराराम घेवरचंद हरीश भाई रूपाराम हंसु गौतम राजू  कपिल सहित कई भक्तगण उपस्थित रहे