शनिवार, 27 जनवरी 2024

*गांव के युवाओं की पहल से बदली श्मशान की तस्वीर,अब किसी पार्क सा नजर आ रहा सार्वजनिक मुक्तिधाम..*.


Anil vaishnav
Balotra
शमशान का नाम आते ही पहली तस्वीर सामने आती है उजाड़ पड़े स्थल की ,लेकिन बालोतरा जिले के आसोतरा गांव के युवाओं की नई सोच व पहल से सार्वजनिक श्मशान घाट की तस्वीर बदल दी,आज यह मुक्तिधाम किसी सार्वजनिक पार्क जैसा नजर आ रहा है,शमशान स्थल के चारो ओर चारदीवारी के बीच रंग बिरंगे फूल व हरियाली से सजा यह स्थल अपने बदलाव की कहानी बता रहा है।यंहा हर समाज के लिए अलग अलग पक्के शवदाह गृह बनाये गए,इस जगह पानी की समुचित व्यवस्था के लिए अलग अलग पानी के टांको का भी निर्माण किया गया।लोगो के बैठने के लिए बेंचेज लगाई गई है।
यही नही श्मशान स्थल पर शिव मंदिर के साथ पक्षियों के लिए एक बड़ा चुग्गा घर का भी निर्माण किया गया,जो वहां से गुजरने वालो को अपनी ओर आकर्षित करता है।ग्रामीणों के अनुसार  पहले बबूल की झाड़ियों से व उजाड़ से पड़ा श्मशान घाट में शव दाह के लिए आने वाले ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ती थी ,छांव व पानी की कोई व्यवस्था नही थी।लेकिन गांव के युवाओं ने एक कमेटी का बना कर इसकी तस्वीर बदलने की सोची।युवाओ ने जनसहयोग से इसमें बदलाव लाया,पहले तो उन्हें इसका पुरानी सोच  व विचारधारा के चलते विरोध भी झेलना पड़ा,लेकिन गांव के युवाओं ने बीड़ा उठाते हुए श्मशान में चारदीवारी,पानी के टांको,सीसी सड़क सहित अलग अलग समाज के लिए पक्के शवदाह स्थल का निर्माण शुरू किया,।श्मशान स्थल पर आज छायादार पेड़ो के साथ फलदार पौधे भी लगाए गए है।बारिश के पानी को सहेजने के लिए टांको का निर्माण किया गया।
गांव के भंवरलाल चौधरी ने बताया कि गांव के अधिकांश युवा रोजगार के लिए देश के अलग अलग कोनो में अपना व्यवसाय कर रहे है,बड़े शहरों में आधुनिक व सुविधायुक्त श्मशान स्थल देख कर उन्होंने गांव में भी श्मशान स्थल को सुंदर व सुविधाजनक बनाने की शुरुआत की इस स्थल पर 2 हजार पौधों का वृक्षारोपण किया गया,आज इस स्थल पर लोग आते है तो उन्हें सकून मिलता है,बदलाव के बाद गांव के अन्य लोग भी सहयोग के लिए आगे आये जिसके चलते यंहा बदलाव देखने को मिल रहा है।आगे इस जगह बच्चों के लिए झूलो व रोशनी के लिए लाइट पोल लगाने की तैयारी चल रही है।
ग्रामीण भी अब इन युवाओं कि इस पहल की तारीफ कर रहे और यंहा हो रहे अन्य विकास में अपनी भागीदारी निभा रहे।श्मशान के पास ही गांव द्वारा संचालित गौ शाला को भी आधुनिक बनाने की शुरुआत की गई है,इस गौशाला में गांव के साथ आसपास के गांवों के आवारा गौवंश के लिए आशियाना बनाया जा रहा है।

बुधवार, 3 जनवरी 2024

"अब मुम्बई से सीधे रेलमार्ग से जुड़ेगा बाड़मेर-बालोतरा ,बाड़मेर-बांद्रा सप्ताह में दो दिन नियमित हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन शुरू,केंद्रीयमंत्री कैलाश चौधरी आज करेंगे स्वागत।"

FOR. WEB


अब बाड़मेर से मुम्बई जाने वाले यात्रियों के राहत भरी खबर है,मुम्बई से बाड़मेर के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन के दो फेरे नियमित होने से गुजरात,महाराष्ट्र सहित दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों के लिए आसानी रहेगी।
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के प्रयास से पहले इस ट्रेन को सप्ताह में एक बार ट्रायल के तौर पर संचालित किया जा रहा था,लेकिन स्थानीय लोगो की मांग पर अब इस ट्रेन को सप्ताह में दो बार नियमित चलाने की अनुमति मिल गई है।यह ट्रेन आज देर रात बाड़मेर से रवाना होकर बालोतरा पहुचेगी ,ट्रेन के बालोतरा पहुचने पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ,विधायक अरुण चौधरी सहित भाजपा कार्यकर्ता ट्रेन का स्वागत करेंगे।यह ट्रेन बाड़मेर से रवाना होकर आज रात 12 बजे बालोतरा पहुचेगी।

केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी ने आमजन की भावनाओ को देखते हुए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से वार्ता कर इस ट्रेन को नियमित करने व सप्ताह में दो बार चलाने की मांग की थी जिस पर मंजूरी मिलने से स्थानीय लोगो मे उत्साह है।आजादी के बाद से पहली बार मुम्बई अब बाड़मेर में सीधे रेलमार्ग से जुड़ जाएगा जिसको लेकर लोगो मे भी उत्साह है।आज रात ट्रेन का केंद्रीय मंत्री ,स्थानीय विधायक सहित सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में इसका स्वागत किया जाएगा।

बांद्रा टर्मिनस और बाड़मेर के बीच 02 जोड़ी हमसफ़र साप्ताहिक एक्सप्रेस का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्या 12997 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को 23.55 बजे बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी। और अगले दिन 17.55 बजे बाडमेर पहुंचेगी।यह ट्रेन 3 जनवरी 2024 से चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 12998 बाडमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 22.50 बजे बाडमेर से रवाना होगी और अगले दिन 15.50 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 4 जनवरी 2024 से चलेगी।

ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, आनंद, नडियाद, अहमदाबाद, मेहसाणा, पाटन, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालौर, मोकलासर, समदड़ी, बालोतरा और बायतू स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टीयर और स्लीपर क्लास के डिब्बे हैं।
वही ट्रेन संख्या 19009 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को 19.25 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी। और अगले दिन 13.30 बजे बाडमेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 5 जनवरी 2024 से चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 19010 बाडमेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को बाडमेर से 21.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.50 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 6 जनवरी 2024 से चलेगी।
@⁨Arun Hrsh⁩ @⁨Ndtv Brijesh Tiwari⁩