गुरुवार, 14 सितंबर 2023

बालोतरा से पचपदरा मुख्य मार्ग का होगा सौंदर्यकरण,6 लेन और 25 मीटर चौड़ा होगा मुख्य मार्ग।




बालोतरा शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु जिला कलक्टर राजेंद्र विजय की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपखंड अधिकारी राजेश कुमार, नगर परिषद आयुक्त मघराज डूडी, पचपदरा तहसीलदार इमरान खान, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मुकेश जोशी, नगर परिषद के अधीक्षण अभियंता योगेश शर्मा उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने पचपदरा से बालोतरा शहर में नगर परिषद तक 8.5 किलोमीटर सड़क मार्ग के विकास करने के संबध में चर्चा करते हुए बताया कि शहर के इस 8.5 किलोमीटर मुख्य मार्ग को 6 लेन तथा 25 मीटर चौड़ा कर विकास किया जाएगा। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण भी किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने रिडकोर, नगर परिषद और सार्वजनिक निर्माण विभाग को सामंजस्य स्थापित कर रोडमेप तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस मुख्य मार्ग के आस पास किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य मार्ग जीरो सेट पर हो रहे स्थायी निर्माण को तुरंत हटाने के निर्देश दिये।गौर तलब है कि बालोतरा से पचपदरा मेगा हाईवे पर जो पंजाब को कांडला बंदरगाह से जोड़ता है,इसलिए इस हाईवे पर रोजाना सैकड़ो की संख्या में भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है,वही बालोतरा कस्बे व रिफाईनरी के बीच सुबह व शाम के समय मजदूरों व इंजीनियरों को लाने ले जाने वाले वाहन,निर्माण कार्यो में लगे भारी वाहन और बालोतरा-जोधपुर सड़क मार्ग पर चलने वाले निजी बसे की आवाजाही बनी रहती है,इस कारण इस मार्ग पर ट्रैफिक दबाव ज्यादा होने से हर समय दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।बालोतरा पचपदरा के 6 लेन को लेकर बन रही कार्य योजना को लेकर लोगो मे भी काफी उत्साह है।

सोमवार, 11 सितंबर 2023

पेड़- पौधों के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं - हरिश्चंद्र सिंह


जसोल- पेड़ पौधे मानव जीवन का अभिन्न अंग है। बिना पेड़- पौधों के मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। ये बात कुंवर हरिश्चंद्र सिंह जसोल ने आजादी के अमृत महोत्सव पर श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान जसोल की और से एमबीआर राजकीय महाविद्यालय में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान कही। इस कार्यक्रम के माध्यम से संबोंधित करते हुए कहा कि हम सभी को पर्यावरण सरंक्षण हेतु छोटे-छोटे प्रयास करने चाहिए हमारे इन्ही प्रयासों से भविष्य में पर्यायवरण सरंक्षण संभव है। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जेतमालसिंह राठौड़ ने कहा कि जिले के भामाशाह प्रदेश में सबसे ज्यादा सहभागिता निभा रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में योगदान करने वाले भामाशाहों को अब उच्च सम्मान मिल रहा है। श्री राणी भटियाणी संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल के मार्गदर्शन में ट्रस्ट ने शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि रावल साहब का मानना है कि समाज हमें बहुत कुछ देता है। सक्षम होने पर व्यक्ति का दायित्व बनता है कि वे भी समाज के लिए कुछ ऐसा करें कि प्ररेणा बन जाए। इसी भावना को लेकर मन्दिर संस्थान ने जिले में विद्यालय की तस्वीर को बदलने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में दानदाताओं द्वारा विधालयो व शिक्षण संस्थाओं में भौतिक विकास एवं अन्य संसाधन उपलब्ध करवाकर जो सहयोग मिल रहा है वो उन बालको के भविष्य को सँवारता है। इसी के तहत आज जयपुर में संस्थान को शिक्षा भूषण अवार्ड से नवाजा गया| राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (बालोतरा) के कनिष्क अभियंता भल्लाराम ने कहा कि अगर मानव को बचाना है तो हमें पौधे लगाना अति- आवश्यक होगा एवं उनकी देखभाल करना हमारा फर्ज बनता है। पौधे रहेंगे तो मानव रहेगा, जीव जंतु भी रहेंगे नहीं तो पर्यावरण संरक्षण खत्म हो जाएगा, इसलिए हमें पर्यावरण सरंक्षण को महत्व देते हुए हर घर में पौधा लगाकर क्षेत्र को हरा-भरा बनाकर खुशहाल करना है। साथ ही मानव जीवन के बारे में विचार करते हुए पौधों को महत्व दें। एमबीआर महाविद्यालय प्राचार्य हरदानराम ने सभी अतिथियों का आभार जताया और कहा कि हमारे छोटे से निवेदन पर मन्दिर संस्थान ने सहयोग किया। इस दौरान मोहनसिंह बुड़ीवाड़ा, ऊदयसिंह, गुलाबसिंह डंडाली, गणपतसिंह सिमालिया, हड़मतसिंह नौसर, प्रवीणसिंह टापरा, स्वरूपसिंह जागसा, जोगसिंह असाड़ा, मोहन भाई पंजाबी मौजूद रहे।
जसोलधाम का हुआ राज्य स्तर पर सम्मान- 
सरकारी स्कूलों में नवाचार में श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान ने अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है। जिसको लेकर बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में आयोजित हुए राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में संस्थान को शिक्षा भूषण अवार्ड शिक्षा मंत्री डॉ बीड़ी कल्ला द्वारा सम्मानित किया गया। मन्दिर संस्थान ने समाज के उस तबके के उत्थान के लिए कार्य किया जो हमेशा से वंचित रहा है। मन्दिर संस्थान ने जिले में विद्यालयों की तस्वीर को बदलने का कार्य किया। शिक्षा के क्षेत्र में विधालयों व शिक्षण संस्थाओं में भौतिक विकास एवं अन्य संसाधन उपलब्ध करवाकर जो सहयोग किया है जिससे बालको के भविष्य को सँवारता है। साथ ही उनको विधालयों में जरूरत की सामग्री देकर विधालयो के विकास की अवरुद्ध यात्रा को फिर से शुरू करने का कार्य किया।
छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 17 को- 
श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान व स्प्रिंग बोर्ड एकेडमी जयपुर के संयुक्त प्रयासों से शुरू की गई शत प्रतिशत छात्रवृत्ति योजना के आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो गई। अब 17 सितम्बर को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। छात्रवृत्ति योजना को लेकर आयोजित होने वाली परीक्षा में भारत व राजस्थान का इतिहास, मालाणी एवं सिवांची क्षेत्र का इतिहास, राजव्यवस्था, भूगोल, सामान्य विज्ञान के साथ निबंध लेखन से सम्बंधित प्रश्नों का समावेश होगा। योजना में भाग ले रहे सभी विद्यार्थी इन विषयों का अध्ययन कर उत्कृष्ट परीक्षा देकर लाभ ले सकते है।
मिर्गी, पेट व लिवर रोग शिविर 22 से- 
श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान जसोलधाम में 22 व 23 सितम्बर को मिर्गी रोग, पेट व लिवर रोग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। संस्थान के द्वारा आयोजित हो रहे शिविर में मिर्गी रोग विशेषज्ञ डॉ. चतुर्भुज सिंह जसोल व पेट और लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ नितिन पटेल अपनी सेवा देंगे। उक्त रोगों से सम्बंधित मरीज पहले पंजीकरण संस्थान दूरभाष नंबर 92165-96950 पर करवा कर रोगों सम्बन्धी चिकित्सा एवं परामर्श की जानकारी प्राप्त कर सकते है|