मंगलवार, 22 नवंबर 2022

श्रद्धालुओं के जयघोष के साथ विराजित हुए खेतलाजीजसोलधाम में पहली वार्षिक बरसी पर गाजे-बाजे के साथ मन्दिर शिखर पर चढ़ाई गई ध्वजा।


जसोल- नवनिर्मित जसोलधाम में श्री खेतलाजी मंदिर के पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव व श्री सवाईसिंहजी, श्री लालबन्नासा, श्री बायोसा व श्री भेरूजी के मंदिर के प्रथम वार्षिक बरसी कार्यक्रम मंगलवार को हर्षोल्लास धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। पांच दिनों तक मंदिर प्रांगण में पूजन, यज्ञ, कलश यात्रा, मूर्ति नगर भ्रमण के साथ विभिन्न प्रकार के पूजन, मूर्ति परिक्रमा सहित अनेक धार्मिक अनुष्ठान किए गए। अंतिम दिन मंदिर प्रतिष्ठा के मुख्य कार्यक्रम
शिल्पी पूजन, वास्तु पूजन, कलश, ध्वजापूजन स्थापन, मूर्ति प्रवेश, स्थिरी करण कार्यक्रम का आयोजन किया। तथा प्रतिष्ठा की पूर्णाहुति की गई। सैकड़ो की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के जयघोष, उल्लास ढोल नगाड़ो के बीच मंदिर में श्री खेतलाजी  की प्रतिष्ठा स्थापित की गई। मंगलवार को सुबह कुटीर हवन का आयोजन किया गया। उसके बाद यज्ञ में पूर्णाहुति की गई। बाद में संत सम्मान व आशीर्वचन कार्यक्रम हुआ। मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाने के लिए पूजन किया गया। बाद में गाजे-बाजे के साथ शिखर पर कलश ध्वजा संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल के द्वारा स्थापित की गई। विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर में ग्यारह बजे मूर्ति स्थापित की गई। दोपहर को महाआरती आरती की गई। बाद में भोजन प्रसादी का आयोजन कर श्रद्धालुओं में वितरण किया गया। प्रतिष्ठा कार्यक्रम में दुधेश्वरमठ गाजियाबाद महंत नारायणगिरी जी महाराज, वरिया मठ गणेशपुरी जी महाराज, दिनेश गिरी जी महाराज जसोल, रणछोड़ भारतीजी लेटामठ, नृत्यगोपाल राम जी सिवाना मठ, अर्जुन पूरी जी गुडामालानी, त्रिवेन्द्र गिरीजी होटलु, पृथ्वी गिरीजी नोसरा, मंगला महाराजजी दांतलावास सहित दर्जनों साधु-संतों का सानिध्य रहा। 
बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु :- प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही श्रद्धालुओं की आवक शुरू हो गई, जो देर शाम तक जारी रही। दिन भर चले धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मंदिर में दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की। 
भक्तिमय बना माहौल : श्रद्धालुओं की जयघोष ढोल नगाड़ो के बीच दिनभर माहौल भक्तिमय बन रहा। रावल किशन सिंह ने सपरिवार गाजे-बाजे के साथ समस्त भक्तगणो की ओर से मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई। इस दौरान पुष्पवर्षा की गई। श्रद्धालुओं ने श्री माजीसा, श्री सवाईसिंहजी, श्री लालबन्नासा, श्री बायोसा, श्री खेतलाजी व श्री भेरूजी के जयकारे लगाए। खेतलाजी की प्रतिमा स्थापना के बाद साधु-संतो, अतिथियों ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद श्रद्धालुओं ने कतार में खड़े रहकर दर्शन कर घर-परिवार में सुख-समृद्धि की कामना की। 
पुलिस प्रशासन की माकूल व्यवस्था : प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर स्थल पर शांति कानून व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मी तैनात रहे। पुलिस की माकूल व्यवस्था के बीच कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आने-जाने वाले श्रद्धालुओं से शांति व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया। मंदिर के अंदर बाहर पुलिस जाब्ता तैनात रहा।

शुक्रवार, 18 नवंबर 2022

जसोलधाम में खेतलाजी मन्दिर प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्राप्रतिष्ठा महोत्सव व वार्षिक बरसी के पांच दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आगाज



बालोतरा- जसोल धाम में श्री खेतलाजी की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव व श्री सवाईसिंहजी, श्री लालबन्नासा, श्री बायोसा व श्री भेरूजी मन्दिर के प्रथम वार्षिक बरसी महोत्सव के पांच दिवसीय कार्यक्रम का आगाज शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। जूना अखाड़ा अंतराष्ट्रीय प्रवक्ता व दुधेश्वर मठ गाजियाबाद महंत नारायण गिरी महाराज व वरिया मंहत गणेश पूरी महाराज के पावन सान्निध्य में गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में 108 बालिकाएं कलश लेकर शामिल हुई। मन्दिर प्रबंधन कमेटी सदस्य फतेहसिंह ने बताया कि श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान जसोल धाम की और से पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव व प्रथम वार्षिक बरसी कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सुबह 10 बजे निकली कलश यात्रा श्री राणी भटियाणी मन्दिर से रवाना होकर, मुख्य बस स्टैंड, आजाद चौक, जोशियों का वास, प्रजापतों का वास, बड़ला चौक, होली चौक, तालाब रोड होते हुए श्री नर्बदेश्वर तालाब पहुंची। जंहा कलश पूजन के साथ प्राचीन बेरी के पवित्र जल को कलश में भरा गया व नर्बदेश्वर महादेव मठ (तालाब) में महंत संध्यापुरीजी के सानिध्य में मंत्रोचर के साथ विधि-विधान से जलाभिषेक किया गया| 

उसके बाद मंगल गीतों के साथ कलश यात्रा मन्दिर के लिए रवाना हुई। कलश यात्रा नर्बदेश्वर तालाब से होली चौक, अरिहंत विद्यालय, मुख्य बस स्टैंड होते हुए पुनः मन्दिर प्रांगण पहुंची। जंहा देव प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। और शुभ मुहूर्त में विधि-विधान से मन्दिर संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल के हाथों मण्डप पूजा करते हुए कलश स्थापना चारों वेदो के ज्ञाता प्रमुख पण्डितो द्वारा करवाई गई। साथ ही प्रथम दिवस को मंडप प्रवेश, कलशपूजनम, गणपतिपूजनम, योगिनीपूजनम, वास्तुपूजनम, खेतरपालपूजनम, सूर्याधि नवग्रह पूजनम के उपरांत सर्वतु भद्रमण्डल में सभी आवाहित देवी-देवताओं का सोड्सउपचार से वेदिक मंत्रो द्वारा पूजन उसके पश्चात खेतलाजी मूर्ति का पूजन व मूर्ति को जलाधिभाव में रखा गया। विद्वान पंडितो में आचार्य श्रीरामकोटेश्वर शर्मा,श्री वेंकटकृष्ण शर्मा,तोयराज उपाध्याय,नीतेश त्रिपाठी,मनोहरलाल अवस्थी, दीपक भट्ट,अमित शर्मा,दीपांकर पाण्डे द्वारा पूजन किया गया |
ये रहे मौजूद- 
 कुं हरिश्चंद्रसिंह जसोल गजेंद्रसिंह जसोल, दीपसिंह, मांगूसिंह, भगवानसिंह, स्वरूपसिंह  जागसा, गुलाबसिंह डंडाली, शोभसिंह, जोगसिंह, रणवीरसिंह, लालसिंह, गणपतसिंह, शैतानसिंह  असाड़ा, भगवानसिंह, ईश्वर सिंह थानमल्लीनाथ, भीमसिंह, प्रवीणसिंह टापरा,  मुलतान माली, राजेश भाई पंजाबी, जितेन्द्र सिंह डंडाली, सहित बड़ी संख्या श्रद्धालु मौजूद रहे।

बालोतरा में बैंक ऑफ इंडिया की नई शाखा परिसर का उद्घाटन




    बैंक ऑफ इंडिया जो एक राष्ट्रीयकृत बैंक है, ने बालोतरा में अपनी नई शाखा जो कि दिनांक 25 जनवरी 2022 को खोली थी, तदुपरान्त  आज अपनी  नई शाखा परिसर का विधिवत उद्घाटन किया । शाखा का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमति सुमित्रा जैन, नगर परिषद सभापति एवं बैंक ऑफ इंडिया ,जोधपुर अंचल के आंचलिक प्रबंधक श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस मौके पर आंचलिक प्रबंधक ने बताया कि बालोतरा कस्बे में उपलब्ध व्यवसाय के अवसर तथा यहाँ के लोगों के बीच बैंकिंग सेवाओं को जोड़ने के उद्देश्य से बैंक ऑफ इंडिया की शाखा यहाँ प्रारंभ की गई थी और कम समय में ही शाखा ने अपने  सभी ग्राहकों को उचित सेवाएँ प्रदान करते हुए अच्छा व्यवसाय किया है और भविष्य में भी ग्राहकों को अपेक्षित सेवाएँ प्रदान करती रहेगी  । इस समारोह में संत श्री वीरमराम चेरीटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री जुगल किशोर ,रामा किशन , श्री अशोक जिंदल एवं नवकार विधालय की प्रिन्सिपल श्रीमती मौसमी श्रीवास्तव व माजीसा केमिकल के श्री चेना राम और  सम्मनीय ग्राहक उपस्थित रहे। 
इस अवसर पर उप आंचलिक प्रबंधक  श्री अशोक पाठराबे ने बालोतरा शाखा के सम्मानीय ग्राहकों से  बैंक के विभिन्न उत्पादों एवं सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने हेतु अनुरोध किया। अंत में शाखा प्रबंधक श्री मनीष मेहता ने सभी का आभार व्यक्त किया ।