बुधवार, 21 दिसंबर 2022

मिलेट्स वर्ष 2023 " मोटा अनाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा- चौधरी

पूर्व  राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने  कृषि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2023 को " मिलेट्स वर्ष " के रूप में मनाए जाने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं बाड़मेर जैसलमेर के सांसद एवं केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी का आभार जताते हुए बताया कि राजस्थान  की प्रमुख फसल ज्वार, बाजरा, मक्का आदि फसलों को ध्यान में रखते हुए इन फसलो की पैदावार को बढ़ावा देने एवं उच्च पैदावार के उपयोग के तौर-तरीकों को बढ़ावा देने के लिए तथा किसानों की आमदनी  दुगनी करने के लिए " मिलेट्स वर्ष 2023 "  की घोषणा की गई है ।  अभी हाल ही भारतीय संसद में मोटे अनाज को उपयोग में  लेने के तौर तरीकों के तहत हिंदुस्तान के पूर्व से पश्चिम एवं उत्तर से दक्षिण से निर्वाचित होकर आने वाले सभी माननीय सांसदों को बाजरे का स्वाद चखा कर राजस्थान का मान एवं सम्मान बढ़ाया है और बाजरे का उपयोग संपूर्ण हिंदुस्तान में हो ऐसा एक संदेश दिया है ।  बालोतरा के स्थानीय मोहन भाई माली एवं अन्य कारीगरों द्वारा भारत के  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जग्दीप धनकड , लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं हिंदुस्तान के तमाम शीर्ष नेताओं तथा सांसदों को राजस्थानी व्यंजन जिसमे मुख्य बाजरी का सोगरा,काचरी एवं सान्गरी की सब्जी, खींच का स्वाद चखा कर राजस्थान के बाजरे एवं मोटे अनाज के प्रति एक अलख जगाई है । भारत सरकार द्वारा इस मोटे अनाज को " मिलेट्स वर्ष 2023" के रुप में मनाए जाने पर मोटे अनाज का उपयोग देश में ही नहीं वरन संपूर्ण विश्व में हो सकेगा और मोटे अनाज  की खपत से आम किसानों को उनके द्वारा पैदावार की जाने वाली फसलों के दामों में बढ़ोतरी होगी जो कि किसानों के फायदे के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी जो की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों की आय बढ़ाने के वादे को  पूरा करेगी ।

बजरी को लेकर आमरण अनशन 8वें दिन भी जारी धरना 67दिन से जारी


 मायला को आज मिली अस्पताल से छुट्टी डोली और मायला आठ दिन आमरण अनशन पर है मायला अस्पताल से धरना स्थल पहुंचने पर युवा साथियों ने किया स्वागत
थान सिंह डोली ने बताया आज हमारे दो साथी भैराराम ओर छगन जी भूख हड़ताल पर बैठे हैं जल्द ही मांगे नहीं मानी तो सैकड़ों लोग बैठेंगे भूख हड़ताल पर नहीं तो समय रहते हमारी मांगे मान ले अन्यथा सरकार खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहें

युवामोर्चा जिलाध्यक्ष जालाराम पलीवाल ने कहा की बाड़मेर प्रशासन की निरकुश्ता के चलते आज आम गरीब व्यक्ति महंगी बजरी के कारण अपना आशियाना नही बना पा रहे हे । आज पूरे जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय है हाशिए पर चल रही सरकार के मंत्री वी विधायक पैसे कमाने में लगे हुए है।।

ओम काकड़ ने कहा ये लड़ाई अब धीरे धीरे उग्र रूप में बदलेगी करो या मरो की राह पर हमारे साथी तेयार हो सुके है 

युवा नेता शंकरलाल मायला ने कहा आज मुझे अस्पताल से छुट्टी  मिल गई बजरी जिले के आम आवाम के कार्यों में काम आने वाली चीज है लेकिन तानाशाही सरकार व उनके विधायक व मंत्री बजरी माफिया ठेकेदार के साथ मिलकर  जानता को लूटने का काम कर है ये लूट में बन्द करवा कर ही  दम लूंगा

इस दौरान , भारमल राम ,जीतू खोथ ,टिकू सेन , सुरेश बाना ,भोमाराम जांदू, किशन गावड़िया, नरपत गोदारा, दिनेश गोदारा ,मनोर बेनीवाल, सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

बालोतरा में भाजपा का जन आक्रोश महा सम्मेलन 25 दिसम्बर को।



  भारतीय जनता पार्टी जिला बालोतरा द्वारा जन आक्रोश यात्रा का महा सम्मेलन 25 दिसम्बर को बालिका विद्यालय के पास रखा गया है,भाजपा जिला मिडिया प्रभारी धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान एंव जन आक्रोश यात्रा के पच पदरा विधान सभा संयोजक गोविन्द सिँह कालूड़ी के विशेष निर्देशन में महा सम्मेलन का आयोजन रखा गया,जिसमें केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी,पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी,उप जिला प्रमुख खेताराम कालमा,नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन,कल्याणपुर प्रधान उम्मेद सिँह अराबा सहित जिला पदाधिकारी,मंडल पदाधिकारी,युवा मोर्चा,किसान मोर्चा,ओबीसी मोर्चा,महिला मोर्चा,एस सी,अल्पसंख्यक व एस टी मोर्चा के साथ बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ता,नगर परिषद पार्षद,जिला परिषद सदस्य,पंचायत समिति सदस्य,जन प्रतिनिधि,भाजपा समर्थित उम्मीदवार व भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे,गोविन्द सिँह कालूड़ी ने कहा जन आक्रोश यात्रा पुरे जिले व विधान सभा क्षेत्र में 15 दिन तक चली है जिसमें जनता का पूर्ण समर्थन मिला है!जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने विफलता के चार साल पूर्ण किए है हम सभी के लिए बहुत ही चिंता का विषय है कि हम एक ऐसी सरकार का नेतृत्व सह रहे है जिसने अपराध व महिला उत्पीड़न के क्षेत्र में राजस्थान को नम्बर एक पर लाकर खड़ा कर दिया,जनता आक्रोषित है जैसे तैसे करके अब कुछ महीने निकालने के बाद हम इस नाकाम सरकार का तख्ता पलट करदेंगे!इसी को लेकर ये आक्रोश महा सम्मेलन रखा गया है जिसमें सरकार की विफलता को उजागर करने का प्रयास किया जाएगा! वही भाजपा जिला बालोतरा द्वारा विधान सभा महा संपर्क अभियान में बूथ संपर्क के लिए बालोतरा जिले के लिए मंडल प्रवासी कार्यकर्ता नियुक्त किए गए है,भाजपा जिला मिडिया प्रभारी बालोतरा धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान ने भाजपा की रीती नीति को सशक्त बनाने के लिए और जन संपर्क में बूथ एंव शक्ति केंद्र तक भाजपा की लोक कल्याण कारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए प्रवासी नियुक्त किए गए है जिसमें  बालोतरा शहर में रमेश गुप्ता,बालोतरा ग्रामीण में उमाराम पटेल,पच पदरा के लिए कल्याण सिँह गोपड़ी,मंडली में खेताराम कालमा,कल्याण पुर रमेश भंसाली,सिवाना लादू राम विश्नोई,समदड़ी पदमा राम चौधरी,सिंणधरी हनुमन्त सिँह रामपुरा,पादरू हंसराज प्रजापत,गुड़ामालानी में राम मांजू,अटल गुड़ामालानी में देवाराम पटेल,श्यामा प्रसाद मुखर्जी में आसुराम गुरलिया,धोरिमन्ना में अनिल सेठिया,आलम नगर में मोहन लाल सियोल,आडेल में दमा राम शरवन,और मोटवी माता में जेठाराम भगत को नियुक्त किया गया है,भाजपा जिला बालोतरा महामंत्री भरत मोदी ने कहा है कि भाजपा का प्रदेश नेतृत्व पूर्ण निष्ठा के साथ लोक कल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने व आम जन की समस्याओं का समाधान करने के लिए बहुत गंभीर है इसलिए भाजपा द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में कार्यकारिणी व कार्यकर्ता नियुक्त किए गए है ताकि वर्तमान सरकार की विफलता को उजागर करते हुए आम जन की समस्याओं का हल किया जा सके!