शनिवार, 27 अगस्त 2022

थार तेल क्षेत्रों से उत्पादन ने कायम किए रिकॉर्ड, बनाया राजस्थान को अव्वल




 रेगिस्तान में उपस्थित तेल क्षेत्रों से उत्पादन सोमवार को चौदहवें वर्ष में प्रवेश करेगा। गत तेरह सालों में बाड़मेर के विभिन्न ऑयल फील्ड्स से छियासठ करोड़ बैरल से अधिक का उत्पादन हो चुका है। आज, ये भारत का सबसे विशाल स्थलीय तेल भंडार है।

2004 में खोजा गया ये तेल क्षेत्र उस वर्ष की सबसे बड़ी वैश्विक खोज थी और 25 वर्षों में भारत की सबसे बड़ी तटवर्ती खोज थी। 29 अगस्त 2009 को पहली बार तेल मिलने के बाद से, अकेले मंगला ऑयल फील्‍ड ने अब तक 49 करोड़ बैरल से अधिक तेल का उत्पादन किया है।

इस अवसर पर केयर्न ऑयल एंड गैस के डिप्टी सीईओ प्रचुर साह ने कहा, "हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मंगला ऑयल फील्ड ने अपने उत्पादन का 13वां साल पूरा कर लिया है। यह क्षेत्र भारत के घरेलू कच्चे तेल के उत्पादन को समृद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है और हमें विश्वास है कि आने वाले वर्षों में यह क्षेत्र प्रासंगिक बना रहेगा क्योंकि भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की ओर बढ़ रहा है। यह क्षेत्र कुछ बेहतरीन वैश्विक साझेदारियों का रहा है, जिन्होंने तेल और गैस की खोज तथा उत्पादन की प्रौद्योगिकियों में नवाचार को प्रेरित किया है। केयर्न में, हमने उत्पादन क्षमता को दोगुना करने और भारत की घरेलू क्रूड बास्केट में 50 प्रतिशत योगदान करने के अपने लक्ष्य की घोषणा की है और इस मिशन में, मंगला क्षेत्र एक प्रेरक भूमिका निभाता रहेगा।”

आज, केयर्न ऑयल एंड गैस भारत के घरेलू कच्चे तेल के उत्पादन में लगभग 25 प्रतिशत का योगदान देता है - कंपनी के राजस्थान ब्लॉक से आने वाले अधिकांश उत्पादन में मंगला, भाग्यम व ऐश्वर्या शामिल हैं। सामूहिक रूप से दोनों ने वित्त वर्ष 2021 की स्थिति के अनुसार राष्ट्रीय और राज्य के खजाने में 19 बिलियन डॉलर का योगदान दिया है। ब्लॉक से संचयी उत्पादन 600 करोड़ बैरल को पार कर गया है । अब, केयर्न ऑयल एंड गैस का लक्ष्य उत्पादन क्षमता को दोगुना करना और घरेलू कच्चे तेल के उत्पादन में 50 प्रतिशत का योगदान करना है। यहां भी मंगला क्षेत्र और राजस्थान ब्लॉक प्रमुख भूमिका निभाएंगे।

मंगला क्षेत्र ने एन्हांस्ड ऑयल रिकवरी (ईओआर), अल्कलाइन सर्फैक्टेंट पॉलिमर (एएसपी) तकनीक के उपयोग और मंगला पाइपलाइन का घर होने के कारण महत्वपूर्ण नवाचार देखा है - दुनिया की सबसे लंबी लगातार गर्म और इन्सुलेटेड पाइपलाइन में कच्चा तेल राजस्थान के क्षेत्रों से लेकर गुजरात में रिफाइनरियों तक लगभग 705 किमी की दूरी तय करती है। मंगला पाइपलाइन अब सौर ऊर्जा का रुख कर रही है और पूरी पाइपलाइन में स्थापित सौर पैनलों द्वारा संचालित की जाएगी। प्रसिद्ध पाइपलाइन उद्योग की अग्रणी प्रणालियों का प्रमाण रही है, और सौर ऊर्जा में इसका रूपांतरण तेल और गैस क्षेत्र के लिए एक मिसाल कायम कर रहा है।

भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ, राजस्थान ब्लॉक ने अपने आस-पास की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों को सुधारने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जब से केयर्न ने परिचालन शुरू किया है, बाड़मेर जिले ने प्रति व्यक्ति आय में 650 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है - यह राष्ट्रीय और राज्य दोनों के औसत से ऊपर है। जल, जैव विविधता, शिक्षा, महिला और बाल विकास आदि की पहलों ने इस क्षेत्र के 8 करोड़ से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित किया है। इसने समृद्ध सामाजिक संपदा उत्पन्न की है जो आज पश्चिमी राजस्थान के बदले हुए परिदृश्य और आजीविका में दिखाई दे रही है
केयर्न ऑयल एंड गैस, वेदांता लिमिटेड भारत में तेल और गैस की खोज और उत्‍पादन करने वाली सबसे बड़ी निजी कंपनी है, जिसका भारत के घरेलू क्रूड ऑइल उत्‍पादन में एक चौथाई से ज्‍यादा योगदान है। इस कंपनी के पास एक विश्‍व-स्‍तरीय संसाधन आधार है और भारत में 58 ब्‍लॉक्‍स हैं, जिनमें से 41 ब्‍लॉक्‍स ओपन एकरेज लाइसेंसिंग पॉलिसी (ओएएलपी) राउंड 1 ऑक्‍शन के अंतर्गत, पाँच ब्‍लॉक्‍स राउंड 2 और राउंड 3 के अंतर्गत और दो ब्‍लॉक्‍स डिस्‍कवर्ड स्‍मॉल फील्‍ड्स (डीएसएफ) राउंड 2 के अंतर्गत मिले हैं।

शुक्रवार, 26 अगस्त 2022

गौ सेवार्थ चल पशु चिकित्सालय का शुभारम्भ

आईनाथ गौशाला,अन्नपूर्णा गौशाला, कृष्णा सेवा संस्थान,राजस्थान पशुपालन विभाग बालोतरा और समस्त गौ भक्तों के सामूहिक सहयोग से गौ सेवा के लिए चल चिकित्सालय का आज समस्त गौ भक्तों को माला पहनाकर शुभारम्भ किया गया ,कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि इस चल चिकित्सालय के द्वारा लंपी बीमारी से ग्रसित गौ वंश पशुपालन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक मदन गिरी,एंव डॉक्टर रोहित चारण के परामर्श अनुसार गौ वंश का  इलाज किया जाएगा,आईनाथ गौ शाला संचालक सांगाराम ने कहा कि इस चिकित्सालय द्वारा ज़ब भी हमारे पास बीमार गौ वंश की सुचना आएगी हम तुरंत उस स्थान पर पहुंचकर गौ वंश का सम्भवतया इलाज करेंगे,ये सुविधा आज से सुचारु रूप से चालू करदी जाएगी!अन्नपूर्णा गौ शाला के संचालक जनक गहलोत ने कहा कि हमारे द्वारा लंपी राहत शिविर भी चलाया जा रहा है जिसमें गौ वंश का इलाज चल रहा है लेकिन इस सुविधा से अब गौ वंश को राहत शिविर में लाने की आवश्यकता नहीं रहेगी हमारी टीम वंही पहुंचकर अपनी निशुल्क सेवाएं देंगे,वरिष्ठ पशु चिकित्सक डाक्टर मदन गिरी एंव डॉक्टर रोहित चारण ने कहा है कि गौ सेवकों को इलाज के बारें में प्रशिक्षण दिया गया है और परामर्श हेतु भी हम गौ भक्तों के साथ हमेशा सहयोग करते रहेंगे ताकि गौ वंश को इस बीमारी से जल्दी से राहत प्रदान कर सके,कृष्णा सेवा संस्थान के मार्गदर्शन मंडल सदस्य पूर्व सभापति पारस भंडारी ने कहा है कि संस्थान द्वारा निरंतर गौ सेवा के कार्य किए जा रहें है,जिसमें एक और कड़ी को जोड़ा गया है,चल चिकित्सालय से गौ सेवा के कार्य को गति मिलेगी!इस अवसर पर संस्थान के मार्गदर्शन मंडल सदस्य पूर्व सभापति महेश बी चौहान,गणपत बांठिया,गोविन्द सिँह कालूड़ी,सुखदेव जीनगर,झूमर लाल सार्जेन्ट,कृष्णा सेवा संस्थान के नगर प्रभारी विमल मालवीय,ग्रामीण प्रभारी राजू माली बिठूजा,आनंद दवे,कृष्णा गौ सेवा समिति अध्यक्ष लेखराज प्रजापत,एल एस ए कृष्ण गुर्जर,गौ भक्त महेश परमार,हीरालाल,श्रवण सिँह,मुलसिंह देवड़ा व सदस्य मौजूद रहें!

श्री रावल मल्लीनाथ जी व श्री राणी रूपादे के नाम जागरण 28 कोविद्यार्थियों की मांग पर छात्रवृत्ति योजना की तारीख बढ़ाई, अब 2 सितम्बर तक कर सकते आवेदन

जसोल - मालाणी संस्थापक एवं मल्लीनाथ वंश के आदि पुरुष संत शिरोमणि श्री रावल मल्लीनाथ जी और श्रीराणी रूपादे माता के नाम जागरण का आयोजन 28 अगस्त को माता रूपादे मंदिर पालिया तिलवाड़ा में होगा। गुलाब सिंह डंडाली ने बताया कि भक्त जीवा राम करना व पार्टी भजन गायकों के द्वारा सुमधुर वाणी में श्री रावल मल्लीनाथ जी एवं राणी श्री रूपादे जी के जीवन चरित्र पर आधारित परंपरागत भजनों की साधु संतो के सानिध्य में प्रस्तुति दी जाएगी। जागरण के दूसरे दिन महाप्रसादी का लाभ ठा. मालदेवसिंह जसोल की ओर से लिया जाएगा। जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है। वंही श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान द्वारा गरीब व वंचित परिवार के होनहारों को आगे लाने का संकल्प लेते हुए एक योजना शत प्रतिशत छात्रवृत्ति हेतु रजिस्ट्रेशन व परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाया गया । क्षेत्र में हो रही बारिश व विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए संस्थान की ओर तय सीमा को एक सप्ताह आगे बढ़ाया गया। उन्होंने बताया कि संस्थान ने 25 अगस्त से बढ़ा कर आवेदन की अगली तारीख 2 सितम्बर किया। अब 4 सितम्बर को छात्रवृत्ति योजना में चयनित होने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान द्वारा गरीब व वंचित परिवार के होनहारों को आगे लाने के लिए एक योजना की शुरुआत की गई। जिसमें मालाणी व सिंवाची क्षेत्र के गरीब व वंचित परिवार (बीपीएल कार्ड धारक) के विद्यार्थियों के सपनो को साकार करने के उद्देश्य से सौ प्रतिशत छात्रवृति की योजना का आगाज किया जिसमें स्प्रिग बोर्ड एकेडमी जयपुर द्वारा की कोचिंग उपलब्ध करायी जायेगी।

शुक्रवार, 19 अगस्त 2022

कृष्णा सेवा संस्था का समरसता कार्यक्रम 21 अगस्त को , कवि सम्मेलन का भी होगा आयोजन।


  कृष्णा सेवा संस्थान के सफलता पूर्वक दो साल पूर्ण करने पर समरसता कार्यक्रम के अंतर्गत कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर सदस्यों की मीटिंग रखी गयी,अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी को संस्थान ने अपने सफलता पूर्वक 2 साल पूर्ण कर लिए है जिसके उपलक्ष्य में संस्थान द्वारा समरसता कार्यक्रम का दूसरा वर्ष मनाया जाएगा कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय ओजस्वी कवि दमन त्रिपाठी के नेतृत्व में कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा जिसमें राहुल शर्मा वीर रस,पंडित अशोक नागर,राजेंद्र जैन हास्य रस के साथ अपनी कविताओं का पठन करेंगे,इसमें मंच संचालक अमित दवे के साथ कार्यक्रम प्रभारी जय प्रकाश शर्मा,आनंद दवे,विपिन दवे,विमल मालवीय,गोपाल सेन,लेखराज प्रजापत,जितेन्द्र परमार,राजू माली बिठूजा,गणपत वैष्णव,ईश्वर दास सहित सदस्य भी कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रयासरत है,दवे ने कहा कि संस्थान द्वारा अभी 8 शाखाएं कार्य कर रही है,और कृष्णा सेवा संस्थान सेवा के हर प्रकल्प में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है!

रामदेवरा पैदल यात्रियों की सेवा में जुटी स्वयंसेवियों संस्थाए,मेडिकल सहित अन्य सुविधायों को करवा रही उपलब्ध।

बालोतरा।
भारतीय जनता पार्टी व श्री चम्पालाल बांठिया
चेरिटेबल ट्रस्ट के सयुक्त तत्वावधान में बाबा रामदेवजी के दर्शनार्थ जा रहे पैदल यात्रियों को 
चिकित्सा सुविधा प्रदान कर दवाइयां वितरण की।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं व ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा
शुक्रवार को बालोतरा से पाटौदी तक रामदेवरा बाबा रामदेवजी के दर्शनार्थ पैदल जा रहे पद यात्रियों को चिकित्सा की सेवाएं दी गई पद यात्रियों को जरूरतमंद दवाई व एनर्जी ड्रिंक के पाउडर के पाउच भी वितरित किए गए।उन्होंने ने बताया कि उसके बाद गोपड़ी के आगे बाबा की झुपड़ी पर चल रहे शिविर में दवाइयों उपलब्ध करवाई गई जो पद यात्रियों को उपलब्ध करवाई
जाएगी।भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष व ट्रस्ट सदस्य अरुण सालेचा ने बताया कि भाजपा प्रदेश
कार्य समिति सदस्य बांठिया व ट्रस्ट के माध्यम से पिछले कईदिनों से बाबा रामदेवजी के पदयात्रियों
के लिए सेवा के लिए भाजपा कार्य समिति सदस्य
व ट्रस्ट अध्यक्ष बांठिया के नेतृत्व में कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुए हैं। इस दौरान बांठिया ने सभी पदयात्रियों व कार्यकर्ताओं को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए बाबा की झुपड़ी स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर पर पूजा अर्चना कर क्षेत्र में अमन चैन व खुशहाली व पदयात्रियों के लिए सफल यात्रा की कामना की।इस दौरान लुणचंद
तातेड़, सजय डागा,रूपाराम,महेन्द्र माली, रघुनाथ
प्रजापत सहित आ अनेको लोग मौजूद थे।

जन्माष्टमी पर भाजपा किसान मौर्चा ने सरोवर पूजन अभियान का किया आगाज,क्षेत्र के 21 जल सरोवरों के पूजन कर खुशहाली की करेंगे कामना।

भारतीय जनता पार्टी ने की सरोवर पूजा सरोवर पूजन की प्रथम दिवस प्रथम कार्यक्रम तिरसगडी  सोडा मालप सरोवर भगवान दास जी महाराज मंदिर पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया कार्यक्रम आयोजक गोविंद सिंह कालूडी ने बताया कि इस कार्यक्रम में गांव के मौजूदा बुजुर्ग महिलाएं माताएं बहने गांव के सभी लोग मौजूद थे ब्राह्मणों के द्वारा पूजा अर्चना वैदिक मंत्रों उच्चारण कर सरोवर पूजा की गई कार्यक्रम संयोजक झूमर लाल सार्जेंट ने  कहां कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे पचपदरा विधानसभा के 21 सरोवर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं कार्यक्रम सह संयोजक पारसमल भंडारी ने कहा कार्यक्रम के प्रत्येक गांव में वरिष्ठ नागरिक को प्रस्तुति पत्र भी दिया गया आज के कार्यक्रम थोब रेवाड़ा मालियों की ढाणी कार्यक्रम आयोजित हुए इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान जिला महामंत्री सुखदेव जीनगर नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन भारतीय जनता पार्टी बालोतरा मंडल अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा त्रिलोक सिंह माली नारायण सिंह राजपुरोहित राजेश पुरी सुरेश जैन पार्षद हनुमान पालीवाल पारस भाटी खेताराम प्रजापत शैतान सिंह राजपुरोहित मोहन सिंह राजपुरोहित तिरसगडी सोढा खिमाराम सरपंच भुपेंद्र सेन मंगलाराम पटेल जोगाराम पटेल थोब एवं कार्यक्रम के साथ ही थोब गांव में ग्रामीणों और सरपंच द्वारा भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियों का स्वागत भी किया गया एक ऐतिहासिक कार्य करने पर भारतीय जनता पार्टी का सनातन धर्म को लेकर सरोवर पूजा एक महान कार्य है सरोवर पूजा को लेकर ग्रामीणों में उत्साह का भाव दिखा सभी ने बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लिया सरोवर पूजन कार्यक्रम की सभी सदस्यों ने  सभी ग्रामीण लोगों का आभार प्रकट किया

संतों के सानिध्य में धूम धाम से निकली श्री कृष्णाजन्माष्टमी के पर्व पर पावन पद-यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

        माली समाज,बालोतरा द्वारा श्री कृष्णा जन्माष्टमी के पर्व पर पावन पद यात्रा का आयोजन बालोतरा से वृंदावन धाम,भगवती आश्रम पचपदरा तक श्री नरसिंहदास महाराज,गादीपति समदड़ी और महामंडलेश्वर राघवदास महाराज के पावन सानिध्य में आयोजन हुआ।
      यात्रा संयोजक डूंगर माली और चेतन कच्छवाह ने बताया कि माली समाज भवन से महेश बी चौहान भाजपा जिला अध्यक्ष,बाबूलाल गहलोत अध्यक्ष माली विकास समिति,चंपालाल सुंदेशा संयुक्त सचिव माली संस्थान जोधपुरने हरी झंडी दिखाकर पावन पद यात्रा को रवाना किया। यात्रा में बालोतरा क्षैत्र से सर्व समाज के हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष भक्त गण श्री कृष्णा भगवान के भजनों पर नाचते और झूमते हुए हर्षोल्लास के साथ यात्रा को पूर्ण किया। यात्रा में गुरू श्री भगवती मां मनमोहक झांकी सजाई गई। यात्रा का रास्ते में जगह जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। धोडानाडी बालाजी मंदिर पर महाबालेश्वर ग्रुप द्वारा चाय और अल्पाहार तथा मां अर्बुदा पैदल संघ द्वारा फल प्रसादी की सेवा दी गई।
      यात्रा के सफल और सुव्यवस्थित आयोजन माली समाज सब्जी मंडी एसोसियेशन, माली संस्थान,डेजर्ट ट्रेडिशनल आर्ट एंड यूथ सेंटर, कैलाश मेमोरियल संस्थाओं का अतुल्य योगदान रहा।
     पावन पद यात्रा वृंदावन धाम भगवती आश्रम पचपदरा पहुंचने पर आश्रम व्यवस्थापक जयप्रकाश कोठरी द्वारा स्वागत किया गया और भक्त जनों ने श्री गुरू भगवती मां और उनके आराध्य देव श्रीपति बालकृष्ण ठाकुर जी भगवान की पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की।भगवती आश्रम में भव्य सत्संग का आयोजन हुआ जिसमें ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय भजन गायक प्रकाश माली, श्याम पालीवाल, राजेश माली,जबराराम पंवार, अशोक प्रजापत, सरिता खारवाल, नरेश माली, छगन माली, तरुण प्रजापत, आस्था खारवाल इत्यादि ने श्री कृष्णा भगवान की भक्ति और शक्ति से ओत प्रोत भजनों पर ऐसी प्रस्तुति दी कि मानो वृंदावन का रमणीय माहौल भगवती आश्रम पचपदरा में उतर आया हो और
 उपस्थित हजारों भाविकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
    यात्रा में खेताराम पंवार, हंजारीमल पंवार,सुजाराम कच्छवाह, राधेश्याम पंवार पूर्व उपसभापति,महेश परमार पार्षद,रावताराम चौहान पार्षद,श्रवण सुंदेशा,हनुमान पंवार,अमराराम सुंदेशा, मंगलाराम टाक,उत्तमसिंह राजपुरोहित, सुरेश चितारा,दौलत सुंदेशा, बाबूलाल चौहान, प्रेम टाक,भीमाराम चौहान, मदन सुंदेशा,गणपत कच्छवाह,नरपत कच्छवाह,नरपत गहलोत, गोपाल पंवार, मोहनलाल गहलोत इत्यादि गणमान्य नागरिकों ने पावन पद यात्रा में शामिल हुए।

बुधवार, 10 अगस्त 2022

गरीब परिवार के बालकों के सपनो को सँजोयेगा जसोलधाम - रावल किशनसिंह जसोल अभाव के बीच राह में टूटते सपनो को साकार करने में होगा अहम योगदान

जसोल- जंहा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा हैं। चहुँओर देशभक्ति व युवाओ को आगे लाने हेतु अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उसी कड़ी में श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान द्वारा गरीब व वंचित परिवार के होनहारों को आगे लाने का संकल्प लेते हुए एक योजना की शुरुआत की गई। जिसके पोस्टर का विमोचन बुधवार को मन्दिर संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल, समाजसेवी गुलाब सिंह दॉखा, मोहनसिंह बुड़ीवाड़ा, गुलाब सिंह डंडाली, लालसिंह असाड़ा, हनुवन्त सिंह नौसर व प्रबन्धन कमेटी  सदस्यों के द्वारा किया गया। जिसका रजिस्ट्रेशन 10 अगस्त से 25 अगस्त तक किया जायेगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म जसोल धाम सूचना केन्द्र व वेबसाईट ूूूण्रंेवसकींउण्वतह के माध्यम से उपलब्ध कराये जायेगें। इसकी पात्रता बीपीएल कार्ड धारक होने के साथ द्वितीय वर्ष कॉलेज का विद्यार्थी होना आवष्यक है।  जिसमें मन्दिर संस्थान ने मालाणी व सिंवाची क्षेत्र के गरीब व वंचित परिवार (बीपीएल कार्ड धारक) के विद्यार्थियों के सपनो को साकार करने के उद्देश्य से सौ प्रतिशत छात्रवृति की योजना का आगाज किया जिसमें स्प्रिग बोर्ड एकेडमी जयपुर द्वारा की कोचिंग उपलब्ध करायी जायेगी। मन्दिर संस्थान ने गरीब परिवार के बालको के आरएएस व आईएएस बनने के सपनोँ को साकार करने का कार्य आज श्रावण शुक्ल तेरस के शुभ पावन पर्व पर बैनर का विमोचन के साथ शुरु किया। हर कोई अपने बच्चो के बारे में सोचता है। लेकिन श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान ने उन बालको के बारे में सोचा है जो कुछ कर गुजरने की चाह रखते है। मन्दिर संस्थान जो इस प्रकार का भाव लाया है और उनको स्प्रिंग बोर्ड के माध्यम से सुनहरे सपनो को साकार करने का निर्णय लिया है व अकल्पनीय है। मन्दिर संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव प्रगतिशील भारत के 75 साल पूरे होने और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का स्मरण करने तथा उसका उत्सव मनाने में हर व्यक्ति को व्यक्तिगत रुप से अपने आप से परिवर्तन कर सकारात्मकता के साथ सरकार की इस पहल में अहम कड़ी बनना है। उसी की सार्थकता को लेकर मन्दिर संस्थान जरूरतमन्द बालको को एक लक्ष्य के साथ आगे ले जाने का कार्य करेगा जिसमें मालाणी व सिवांची क्षेत्र के उन गरीब परिवारो के बालको को उच्च शिक्षा का सपना साकार करायेगा जिससे वो अपना ही नही परिवार व क्षेत्र का नाम भी रोशन करेगा। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के युवाओं को एक मंच पर जोड़ने और आगे लाने के लिए इस प्रकार का कार्य शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहा हैं। इस दौरान संस्थान अध्यक्ष, प्रबन्धन कमेटी सदस्य व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

तिरंगा हमारे स्वाभिमान का प्रतीक-जोगेन्द्रसिंह सिलोर

तिरंगा हमारे स्वाभिमान का प्रतीक हैं प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया है जिसको लेकर भाजपा द्वारा पूरे देश में हर घर तिरंगा फहराने के लिए कार्यकर्ता जुटे हुए हैं यह विचार स्थानीय डाक बंगले में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रदेश सहसंयोजक जोगेंद्रसिंह सिलोर ने व्यक्त किये उन्होंने प्रदेश भाजपा द्वारा प्रदेश से लेकर बूथ स्तर पर अलग अलग कार्यकर्ताओं की टोली बनाई गई है 9 से 12 अगस्त तक जनजागरण अभियान चलाया जायेगा साथ ही युवा मोर्चा द्वारा 11 12 को विशेष वाहन रैली व प्रभात फेरी के माध्यम से लोगो को जागृत किया जाएगा साथ ही 13 से 15 तक हर घर तिरंगा लगे इसके लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है आप सभी मिलकर राष्ट्र के इस महामहोत्सव में अपनी भागीदारी निभाये इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी जिला महामंत्री भरत मोदी जिला मंत्री खेताराम प्रजापत मदनसिंह नगर अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा कार्यक्रम के जिला संयोजक गोपाल पारीक जिला परिषद सदस्य उमाराम पटेल हितेश पटेल उपस्थित थे

आजादी अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा वाहन रैली का आयोजन,

अमृत महोत्सव में आमजन तिरंगा अवश्य फहराए:- बांठिया

तिंरगा वाहन रैली का आयोजन

बालोतरा।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिंरगा रैली का आयोजन किया।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने नेतृत्व तिरंगा वाहन रैली जसोल फांटा स्थित एम बी आर महाविद्यालय से रैली को भाजपा के वरिष्ठ नेता भवानी सिंह टापरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।रैली एमबीआर राजकीय पीजी महाविद्यालय के आगे से प्रारंभ कर छतरियों का मोर्चा,भैरू बाजार, नयापुरा, तिरंगा चौक, शास्त्री चौक, घण्टाघर रोड, रेलवे स्टेशन के आगे ,डाक बंगला, उपखंड अधिकारी कार्यालय, पुराना पादरू बस स्टैंड, पंचायत समिति रोड़ होते हुए पुनः एम बी आर महाविद्यालय के आगे समाप्त हुई।रैली में वंदे मातरम भारत माता की जय के नारों से पूरे बालोतरा शहर को गुंजायमान कर दिया।
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम और हर घर तिरंगा अभियान मनाया जा रहा है। इस साल देश आजादी के 75 साल मना रहा है। ऐसे में स्वतंत्रता आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले असंख्य शहीदों और वीरों को नमन कर हर घर में तिरंगा फहराएं।
देश की एकता के लिए, महान लोगों ने जो देश के लिए जो त्याग किया उनको याद रखना है। अपने बच्चों को स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बताना है, उनके योगदान को याद रखना है। भाजपा नेता भवानीसिंह टापरा ने सम्बोधित करते हुए कहा इस महोत्सव में प्रत्येक भारतीय की सहभागिता नजर आ रही है। हम सब को यह भी ध्यान रखना है है तिंरगा ध्वज को सम्मान के साथ फहराना है।हम सभी मिलकर इस राष्ट्रीय पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाये हर घर तिरंगा फहराये जो भारत के लिए एक नया इतिहास बने।इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नेमीचंद बारूपाल, वर्तमान अध्यक्ष प्रत्याशी स्वरूप सिंह सेतराऊ, भरत सिंह भाटी, कवराज सिंह भाटी,
राजू प्रजापत, सवाईसिंह मिठड़ा, सुमित रामावत,
विनोद घारु, हरीश घारु, प्रतिक बांठिया, प्रविण भाटी, भुपेन्द्र माली, सवाईसिंह, शारूख खिलजी, साहिल खान,करणसिंह जागसा, प्रकाश प्रजापत आदि मौजूद रहे।