रविवार, 31 जुलाई 2022

नाहटा जिला चिकित्सालय में बढाई सुविधाऐं,2 सोनोग्राफी मशीन व नवजात शिशु वार्ड की मशीनों का किया लोकार्पण।

राजकीय नाहटा जिला  चिकित्सालय बालोतरा में मरीजों की सुविधा हेतु राज्य सरकार द्वारा बजट धोषणा के तहत 28 लाख की कीमत की दो सोनोग्राफी मशीन और विधायक कोष से व नवजात देखभाल ईकाई (एसएनसीयु) हेतु  5 रेडीएन्ट हीट वार्मर मशीनों का शुभारम्भ विधायक मदन प्रजापत द्वारा विधिवत पूजा अर्चना एवं मन्त्रोचरण सहित किया गया। उससे बाद विधायक ने शिशु एवं महिला वार्डो में मरीजों  को दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन कर मरीजों के हाल जाने एवं चिकित्सालय प्रशासन को साफ-सफाई के साथ ही ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम के साथ ही ओपीडी में मरीजों की सुविधाऐं बढाने हेतु निर्देश दिये। विधायक ने पीएमओं भवानीशंकर गहलोत को सभी डाक्टरर्स एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की सेवाऐं समानुपात से निर्धारित करते हुए चौबीसों घण्टे एवं सातों दिन तैनात करने एवं चिकित्सालय परिसर में संचालित कैन्टीन, दवाईयो की दुकानों आदि पर साफ-सफाई के साथ ही दरों के निर्धारण की सूचि लगाने एवं मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के लिए आवश्यक छाया एवं बैठक व्यवस्थााओं के साथ ही आधुनिक सुविधाओं युक्त शौचालय सुविधा सुनिश्चित करने के निर्दश दिये । विधायक ने विधायक निधि से पूर्व में स्वीकृत पुलिस चौकी, आधुनिक सुविधायुक्त ओपीडी तैयार करवाने के निर्देश दिये। दुर्घटना एवं अन्य स्थिति में सी आर्म मशीन के अभाव में हड्डी ऑपरेशन के लिए मरीजों को रेफर किये जाने की स्थिति होने पर मरीजों एवं उनके परिजनों हो रही परेशानी से निजात दिलाने हेतु विधायक निधि से रिलिफ सोसायटी सदस्य चम्पालाल सुन्देशा एवं शंकरलाल सलुन्दिया के सुझाव पर चिकित्सालय प्रशासन व रक्तकोष मित्र मण्डल सेवा संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा मांग करने पर सी आर्म मशीन एवं साफ-सफाई हेतु स्वचलित सफाई मशीन उपलब्ध कराने की धोषणा की। इस अवसर पर पीएमओं भवानीशंकर गहलोत, नेता प्रतिपक्ष मेहबूबखां सिन्धी, प्रधान बालोतरा भगवतसिंह जसोल, युवा नेता असरफ अली, संगठन महामन्त्री शंकरलाल सलुन्दिया, मेडीकल रिलिफ सोसायटी सदस्य चम्पालाल सुंदेशा पार्षद धनराज धांची युवा नेता राजूभाई सेानी, संगठन महामन्त्री ओम भाटीया, मानवेन्द्र विश्वकर्मा, डाॅ हरीश खत्री, प्रभारी नरपत जीनगर उपस्थिति रहे।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें