शुक्रवार, 28 जनवरी 2022

अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम के तहत स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार,13 ग्राम स्मैक के साथ 11 हजार की नकदी भी की बरामद।

बालोतरा

कस्बे में युवाओं की नसों में जहर घोला जा रहा है,कस्बे में कई जगह चोरी छुपे स्मैक का कारोबार जारी है।स्मैक के बढ़ते प्रचलन के चलते कई युवक अपराध की राह पकड़ रहे है।पुलिस द्वारा कभी कभार कार्यवाही के चलते स्मैक कारोबारियो में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। एसपी दीपक भार्गव के निर्देश पर बालोतरा पुलिस ने आज एक महिला के कब्जे से 13 ग्राम स्मैक बरामद कर उसे गिरफ्तार किया।पुलिस की गश्त के दौरान जीरो रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिस को देखकर एक महिला भागने लगी ,जिस पर उसे पकड़ कर पूछताछ व तलाशी ली गई तो महिला के पास से करीब 32 पूड़ियों में स्मैक बरामद की,पुलिस ने महिला के पास से 11 हजार की नकदी के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी बरामद किया। पुलिस उप निरीक्षक सुखराम ने बताया कि गिरफ्तार महिला का नाम कमला पत्नी धर्मपालसिंह जाट निवासी गुंदीवाला बेरा ,सराणा के कब्जे से स्मैक बरामद की गई है जिसको लेकर उसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। पहले भी महिला का स्मैक बेचते हुए वीडियो वायरल हुआ था।जानकारी के अनुसार करीब एक वर्ष पूर्व भी इस महिला का स्मेक तौलते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था लेकिन उसको लेकर पुलिस ने भी कोई कार्यवाही नही की थी,बताया जा रहा है राजनीतिक रसूखदार आरोपी महिला कमला शिक्षा विभाग में पैरा टीचर के पद पर कार्यरत है। बालोतरा कस्बे में कई जगह स्मैक का कारोबार जारी है,कस्बे के समदड़ी रोड़, नया बस स्टैंड,ओद्योगिक क्षेत्र में स्मैक कारोबारी बैखोफ होकर युवा पीढ़ी को नशे की और धकेल रहे है,वही पुलिस भी छोटे छोटे कारोबारियों पर हाथ मार कर वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही है,कस्बे में स्मैक सप्लाई करने वाले गिरोह तक पहुचने में पुलिस नाकाम नजर आ रही है।कस्बे में स्मैक,डोडापोस्त,एमडी ड्रग्स व अफीम आसानी से उपलब्ध हो रही है। पुलिस की कार्यवाही में बालोतरा पुलिस थाना के उप निरीक्षक सुखराम,ASI चुतराराम,हेडकांस्टेबल गणेशराम,कांस्टेबल ठाकराराम,मेघाराम, धर्मेंद्रसिंह,देवाराम,उदयसिंह,कैलाशदान,रूपाराम व महिला कांस्टेबल अचली शामिल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें