गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022

बीजेपी ने बालोतरा को जिला बनाने की दोहराई मांग,बजट में क्षेत्र की उपेक्षा को बताया निराशाजनक।


प्रदेश के कल पेश हुए बजट को लेकर आज बालोतरा जिला बीजेपी द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर निराशाजनक करार दिया गया,बीजेपी के जिला प्रभारी शंकरसिंह राजपुरोहित कहा कि बजट में क्षेत्र की प्रमुख मांग जिला बनाने की थी जिसे पूरा नही कर गहलोत सरकार ने क्षेत्र की जनता को निराश किया है।इस बजट में सिर्फ घोषणाएं जर आंकड़ो का खेल रच है,पूर्व बजट की घोषणाएं भी अभी धरातल पर नही उतर पाई है और वित्तीय संकट के बावजूद घोषणाए कर जनता को गुमराह किया गया है।राजपुरोहित ने बताया कि पचपदरा के विधायक की मांग को नजरअंदाज करने का मतलब मुख्यमंत्री विधायक की सुनते ही नही है,विधायक द्वारा जूतों का त्याग करना महज नाटक है,वही क्षेत्र के मुद्दों को लेकर सदन में प्रश्न नही उठाने का प्रण लेना जनता की उम्मीदों पर पानी फेरना है। बीजेपी जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान ने भी बजट को महज घोषणाओं का पिटारा बताया कहा कि पूर्व बजट में क्षेत्र के एडीएम कार्यालय,स्किल डवलपमेंट सेंटर,आदि घोषणाए की गई थी लेकिन वो भी महज फाइलों में कैद होकर रह गई। नगरपरिषद सभापति सुमित्रा जैन ने भी बजट में क्षेत्र के लिए विशेष पैकेज व उद्योग को संकट से उबारने को लेकर कोई घोषणा नही होने पर निराशाजनक करार दिया।उन्होंने कहा कि नगरपरिषद के लिए आवश्यक विकास कार्यो के लिए भी कोई घोषणा नही की गई। वही बीजेपी किसान मौर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपतसिंह राजपुरोहित ने बजट को किसान विरोधी करार देते हुए कहा सरकार के घोषणापत्र के अनुरूप ऋण माफी नही हुई और किसानों को किये गए वादों को भी पूरा करने में सरकार विफल रही है। बीजेपी के सभी पदाधिकारियों ने बालोतरा को जिला बनाने की मांग उठाते हुए कहा कि पिछले 40 साल से जिले की मांग लंबित है मुख्यमंत्री को इस पर पुनः विचार करना चाहिए,जिले की मांग को लेकर जल्द ही बीजेपी ने रणनीति के तहत आंदोलन करेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें