बुधवार, 21 दिसंबर 2022

बजरी को लेकर आमरण अनशन 8वें दिन भी जारी धरना 67दिन से जारी


 मायला को आज मिली अस्पताल से छुट्टी डोली और मायला आठ दिन आमरण अनशन पर है मायला अस्पताल से धरना स्थल पहुंचने पर युवा साथियों ने किया स्वागत
थान सिंह डोली ने बताया आज हमारे दो साथी भैराराम ओर छगन जी भूख हड़ताल पर बैठे हैं जल्द ही मांगे नहीं मानी तो सैकड़ों लोग बैठेंगे भूख हड़ताल पर नहीं तो समय रहते हमारी मांगे मान ले अन्यथा सरकार खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहें

युवामोर्चा जिलाध्यक्ष जालाराम पलीवाल ने कहा की बाड़मेर प्रशासन की निरकुश्ता के चलते आज आम गरीब व्यक्ति महंगी बजरी के कारण अपना आशियाना नही बना पा रहे हे । आज पूरे जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय है हाशिए पर चल रही सरकार के मंत्री वी विधायक पैसे कमाने में लगे हुए है।।

ओम काकड़ ने कहा ये लड़ाई अब धीरे धीरे उग्र रूप में बदलेगी करो या मरो की राह पर हमारे साथी तेयार हो सुके है 

युवा नेता शंकरलाल मायला ने कहा आज मुझे अस्पताल से छुट्टी  मिल गई बजरी जिले के आम आवाम के कार्यों में काम आने वाली चीज है लेकिन तानाशाही सरकार व उनके विधायक व मंत्री बजरी माफिया ठेकेदार के साथ मिलकर  जानता को लूटने का काम कर है ये लूट में बन्द करवा कर ही  दम लूंगा

इस दौरान , भारमल राम ,जीतू खोथ ,टिकू सेन , सुरेश बाना ,भोमाराम जांदू, किशन गावड़िया, नरपत गोदारा, दिनेश गोदारा ,मनोर बेनीवाल, सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें