बुधवार, 10 अगस्त 2022

गरीब परिवार के बालकों के सपनो को सँजोयेगा जसोलधाम - रावल किशनसिंह जसोल अभाव के बीच राह में टूटते सपनो को साकार करने में होगा अहम योगदान

जसोल- जंहा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा हैं। चहुँओर देशभक्ति व युवाओ को आगे लाने हेतु अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उसी कड़ी में श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान द्वारा गरीब व वंचित परिवार के होनहारों को आगे लाने का संकल्प लेते हुए एक योजना की शुरुआत की गई। जिसके पोस्टर का विमोचन बुधवार को मन्दिर संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल, समाजसेवी गुलाब सिंह दॉखा, मोहनसिंह बुड़ीवाड़ा, गुलाब सिंह डंडाली, लालसिंह असाड़ा, हनुवन्त सिंह नौसर व प्रबन्धन कमेटी  सदस्यों के द्वारा किया गया। जिसका रजिस्ट्रेशन 10 अगस्त से 25 अगस्त तक किया जायेगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म जसोल धाम सूचना केन्द्र व वेबसाईट ूूूण्रंेवसकींउण्वतह के माध्यम से उपलब्ध कराये जायेगें। इसकी पात्रता बीपीएल कार्ड धारक होने के साथ द्वितीय वर्ष कॉलेज का विद्यार्थी होना आवष्यक है।  जिसमें मन्दिर संस्थान ने मालाणी व सिंवाची क्षेत्र के गरीब व वंचित परिवार (बीपीएल कार्ड धारक) के विद्यार्थियों के सपनो को साकार करने के उद्देश्य से सौ प्रतिशत छात्रवृति की योजना का आगाज किया जिसमें स्प्रिग बोर्ड एकेडमी जयपुर द्वारा की कोचिंग उपलब्ध करायी जायेगी। मन्दिर संस्थान ने गरीब परिवार के बालको के आरएएस व आईएएस बनने के सपनोँ को साकार करने का कार्य आज श्रावण शुक्ल तेरस के शुभ पावन पर्व पर बैनर का विमोचन के साथ शुरु किया। हर कोई अपने बच्चो के बारे में सोचता है। लेकिन श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान ने उन बालको के बारे में सोचा है जो कुछ कर गुजरने की चाह रखते है। मन्दिर संस्थान जो इस प्रकार का भाव लाया है और उनको स्प्रिंग बोर्ड के माध्यम से सुनहरे सपनो को साकार करने का निर्णय लिया है व अकल्पनीय है। मन्दिर संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव प्रगतिशील भारत के 75 साल पूरे होने और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का स्मरण करने तथा उसका उत्सव मनाने में हर व्यक्ति को व्यक्तिगत रुप से अपने आप से परिवर्तन कर सकारात्मकता के साथ सरकार की इस पहल में अहम कड़ी बनना है। उसी की सार्थकता को लेकर मन्दिर संस्थान जरूरतमन्द बालको को एक लक्ष्य के साथ आगे ले जाने का कार्य करेगा जिसमें मालाणी व सिवांची क्षेत्र के उन गरीब परिवारो के बालको को उच्च शिक्षा का सपना साकार करायेगा जिससे वो अपना ही नही परिवार व क्षेत्र का नाम भी रोशन करेगा। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के युवाओं को एक मंच पर जोड़ने और आगे लाने के लिए इस प्रकार का कार्य शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहा हैं। इस दौरान संस्थान अध्यक्ष, प्रबन्धन कमेटी सदस्य व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें