शुक्रवार, 26 अगस्त 2022

श्री रावल मल्लीनाथ जी व श्री राणी रूपादे के नाम जागरण 28 कोविद्यार्थियों की मांग पर छात्रवृत्ति योजना की तारीख बढ़ाई, अब 2 सितम्बर तक कर सकते आवेदन

जसोल - मालाणी संस्थापक एवं मल्लीनाथ वंश के आदि पुरुष संत शिरोमणि श्री रावल मल्लीनाथ जी और श्रीराणी रूपादे माता के नाम जागरण का आयोजन 28 अगस्त को माता रूपादे मंदिर पालिया तिलवाड़ा में होगा। गुलाब सिंह डंडाली ने बताया कि भक्त जीवा राम करना व पार्टी भजन गायकों के द्वारा सुमधुर वाणी में श्री रावल मल्लीनाथ जी एवं राणी श्री रूपादे जी के जीवन चरित्र पर आधारित परंपरागत भजनों की साधु संतो के सानिध्य में प्रस्तुति दी जाएगी। जागरण के दूसरे दिन महाप्रसादी का लाभ ठा. मालदेवसिंह जसोल की ओर से लिया जाएगा। जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है। वंही श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान द्वारा गरीब व वंचित परिवार के होनहारों को आगे लाने का संकल्प लेते हुए एक योजना शत प्रतिशत छात्रवृत्ति हेतु रजिस्ट्रेशन व परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाया गया । क्षेत्र में हो रही बारिश व विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए संस्थान की ओर तय सीमा को एक सप्ताह आगे बढ़ाया गया। उन्होंने बताया कि संस्थान ने 25 अगस्त से बढ़ा कर आवेदन की अगली तारीख 2 सितम्बर किया। अब 4 सितम्बर को छात्रवृत्ति योजना में चयनित होने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान द्वारा गरीब व वंचित परिवार के होनहारों को आगे लाने के लिए एक योजना की शुरुआत की गई। जिसमें मालाणी व सिंवाची क्षेत्र के गरीब व वंचित परिवार (बीपीएल कार्ड धारक) के विद्यार्थियों के सपनो को साकार करने के उद्देश्य से सौ प्रतिशत छात्रवृति की योजना का आगाज किया जिसमें स्प्रिग बोर्ड एकेडमी जयपुर द्वारा की कोचिंग उपलब्ध करायी जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें