शुक्रवार, 26 अगस्त 2022

गौ सेवार्थ चल पशु चिकित्सालय का शुभारम्भ

आईनाथ गौशाला,अन्नपूर्णा गौशाला, कृष्णा सेवा संस्थान,राजस्थान पशुपालन विभाग बालोतरा और समस्त गौ भक्तों के सामूहिक सहयोग से गौ सेवा के लिए चल चिकित्सालय का आज समस्त गौ भक्तों को माला पहनाकर शुभारम्भ किया गया ,कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि इस चल चिकित्सालय के द्वारा लंपी बीमारी से ग्रसित गौ वंश पशुपालन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक मदन गिरी,एंव डॉक्टर रोहित चारण के परामर्श अनुसार गौ वंश का  इलाज किया जाएगा,आईनाथ गौ शाला संचालक सांगाराम ने कहा कि इस चिकित्सालय द्वारा ज़ब भी हमारे पास बीमार गौ वंश की सुचना आएगी हम तुरंत उस स्थान पर पहुंचकर गौ वंश का सम्भवतया इलाज करेंगे,ये सुविधा आज से सुचारु रूप से चालू करदी जाएगी!अन्नपूर्णा गौ शाला के संचालक जनक गहलोत ने कहा कि हमारे द्वारा लंपी राहत शिविर भी चलाया जा रहा है जिसमें गौ वंश का इलाज चल रहा है लेकिन इस सुविधा से अब गौ वंश को राहत शिविर में लाने की आवश्यकता नहीं रहेगी हमारी टीम वंही पहुंचकर अपनी निशुल्क सेवाएं देंगे,वरिष्ठ पशु चिकित्सक डाक्टर मदन गिरी एंव डॉक्टर रोहित चारण ने कहा है कि गौ सेवकों को इलाज के बारें में प्रशिक्षण दिया गया है और परामर्श हेतु भी हम गौ भक्तों के साथ हमेशा सहयोग करते रहेंगे ताकि गौ वंश को इस बीमारी से जल्दी से राहत प्रदान कर सके,कृष्णा सेवा संस्थान के मार्गदर्शन मंडल सदस्य पूर्व सभापति पारस भंडारी ने कहा है कि संस्थान द्वारा निरंतर गौ सेवा के कार्य किए जा रहें है,जिसमें एक और कड़ी को जोड़ा गया है,चल चिकित्सालय से गौ सेवा के कार्य को गति मिलेगी!इस अवसर पर संस्थान के मार्गदर्शन मंडल सदस्य पूर्व सभापति महेश बी चौहान,गणपत बांठिया,गोविन्द सिँह कालूड़ी,सुखदेव जीनगर,झूमर लाल सार्जेन्ट,कृष्णा सेवा संस्थान के नगर प्रभारी विमल मालवीय,ग्रामीण प्रभारी राजू माली बिठूजा,आनंद दवे,कृष्णा गौ सेवा समिति अध्यक्ष लेखराज प्रजापत,एल एस ए कृष्ण गुर्जर,गौ भक्त महेश परमार,हीरालाल,श्रवण सिँह,मुलसिंह देवड़ा व सदस्य मौजूद रहें!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें